Search

साहिबगंज में हुई अच्छी बारिश, 70 प्रतिशत पहुंची धनरोपनी

अगस्त में औसत से अधिक हुई वर्षा
Sahibganj : जिले में अगस्त माह में अच्छी बारिश हुई, जिसका असर खरीफ की फसल पर दिखने लगा है. अगस्त में औसतन 245 एमएम के मुकाबले इस साल 254 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं अच्छी बारिश की वजह से धान रोपनी का प्रतिशत बढ़कर 70  पर पहुंच गया है. दूसरी ओर मक्का 82 प्रतिशत, दलहन 17 प्रतिशत, तेलहन आठ प्रतिशत और मोटे अनाज में 8 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.  मालूम हो कि 15 अगस्त के बाद धान रोपने का समय समाप्त हो चुका है. ऐसे में अब इक्का-दुक्का किसान ही धनरोपनी कर रहे हैं. हांलाकि कुछ किसान अगस्त के अंत तक धनरोपनी करने का मन बनाए हैं. इससे रोपनी का आंकड़ा बढ़कर 75 से 80 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.

अब बीज छीटकर धान की खेती करने से होगा फायदा

केवीके वैज्ञानिक बिरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि 15 अगस्त के बाद धनरोपनी की अवधि समाप्त हो चुकी है. किसान मध्यम मिट्टी में कम अवधि धान के बीज छीटकर लगा सकते हैं. सीधे बीज छीटकर खेती करने से फायदा होगा. उन्होंने कहा कि 24 अगस्त की सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 25 अगस्त की 8 बजकर 30 मिनट तक 15 एमएम, जबकि 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक 20 एमएम बारिश हुई है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने बताया कि पिछले जुलाई के महीने में 20 दिन तक बारिश नहीं हुई थी. कड़ी धूप से धान सूखने लगे थे. लेकिन इस माह में बारिश होने से किसानों को काफी फायदा मिला है. सोमवार तक सभी प्रखंड के आंकड़ों के अनुसार 70 प्रतिशत धनरोपनी हो चुकी है. बारिश भी औसतन वर्ष से अधिक हुआ है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-thieves-challenged-the-police-then-hit-the-bike/">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, फिर टपाई बाइक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp