Search

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 311 अंक चढ़ा, ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली

LagatarDesk : शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से रौनक लौट आयी है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 54360 और निफ्टी 16200 के पार पहुंच गया है. आज सेंसेक्स 311.22 अंक चढ़कर 54363.8 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 91.35 अंकों की मजबूती के साथ 16216.50 के स्तर पर खुला है. (पढ़े,">https://lagatar.in/after-wheat-the-central-government-banned-the-export-of-sugar-decision-effective-from-june-1/">पढ़े,

गेहूं के बाद केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर लगायी रोक, 1 जून से निर्णय प्रभावी)

एशियन पेंट्स के शेयर 2.61 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.34 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.61 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : कर्नाटक">https://lagatar.in/in-karnataka-vhp-bajrang-dal-leaders-who-came-to-worship-claim-to-have-found-a-temple-structure-under-the-mosque-section-144-imposed/">कर्नाटक

में मस्जिद के नीचे मंदिर की संरचना मिलने का दावा, पूजा करने पहुंचे विहिप-बजरंग दल नेता हिरासत में, धारा 144 लागू

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के ट्रेडिंग सेंशन में 1178 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 459 शेयरों में बिकवाली का दौर है. जबकि 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/all-party-meeting-on-june-1-regarding-caste-census-in-bihar-nitish-kumar-will-preside/">बिहार

में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को सर्वदलीय बैठक, नीतीश कुमार करेंगे अध्यक्षता

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंफोसिस और टाइटन इंड के शेयर फिसलकर कारोबार कर रहे हैं. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एचयूएल, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा औ र एसबीआई के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

बता दें कि इससे पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर मार्केट फिर धड़ाम हो गया था. सेंसेक्स 236 अंक टूटकर 54,053 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 89 फिसलकर 16,125 के लेवल पर समाप्त हुआ था. हालांकि सुबह सेंसेक्स की अच्छी शुरुआत हुई थी और यह ग्रीन निशान पर खुला था. इसे भी पढ़े : टेरर">https://lagatar.in/yasin-malik-may-be-sentenced-today-in-terror-funding-case-likely-to-get-death-penalty-or-life-imprisonment/">टेरर

फंडिंग केस में यासीन मलिक को आज हो सकती है सजा, मृत्युदंड या उम्रकैद मिलने की संभावना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp