अडाणी पावर के शेयरों में 9.22 फीसदी का उछाल
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 12 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हें. एनएसई की बात करें तो बुधवार को इसके 50 शेयरों में 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जबकि 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है. आज अडाणी पावर के शेयर में 9.22 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. इसे भी पढ़े : दुमका">https://lagatar.in/dumka-two-killed-three-scorched-due-to-lightning-in-kathikund-and-masalia/85067/">दुमका: काठीकुंड और मसलिया में बिजली गिरने से दो की मौत, तीन झुलसे
इंडसइंड बैंक में 1.33 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में सबसे अधिक इंडसइंड बैंक में 1.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा ओएनजीसी में 1.04 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.76 फीसदी, एसबीआई में 0.77 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 0.76 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसे भी पढ़े :पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-prices-increased-again-the-price-of-petrol-reached-rs-107-in-sriganganagar/85061/">पेट्रोल-डीजलके दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 107 रुपये पहुंची
मारुति के शेयरों में 0.93 फीसदी की गिरावट
मारुति के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट 0.93 फीसदी देखी जा रही है. इसके अलावा बजाज ऑटो में 0.76 फीसदी, रिलायंस में 0.49 फीसदी, लारसन में 0.36 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.11 फीसदी, एम एंड एम में 0.16 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 0.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.इन शेयरों में तेजी और गिरावट
पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी, सनफार्मा, आईटीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन, डॉ रेड्डीज, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयरों में तेजी है. वहीं मारुति, बजाज ऑटो, रिलायंस, लारसन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एम एंड एम और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट है. इसे भी पढ़े :एसपी">https://lagatar.in/sahibganj-sp-held-a-review-meeting-told-the-shos-if-crime-flourish-they-will-be-responsible/85057/">एसपीने समीक्षा बैठक की, थानेदारों से कहा, अपराध, अवैध कारोबार फले-फूले तो जिम्मेदार होंगे
गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 52.94 अंकों की गिरावट के साथ 52,275.57 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 11.55 अंक लुढ़ककर 15,740.10 के स्तर पहर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े :कानपुर">https://lagatar.in/ac-bus-and-auto-collide-in-kanpur-17-killed-30-injured/85050/">कानपुरमें एसी बस और टैंपो में टक्कर, 17 लोगों की मौत, 30 घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment