Search

अलविदा गुरुजी : पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

  • दिशोम गुरु को आखिरी जोहार, हर चेहरा खामोश और आंखें नम
  • पंचतत्व में विलीन हुए गुरु जी
  • झारखंड की आत्मा पगडंडियों से होकर विदा हुई
  • आंसुओं की धुंध में गुरूजी ओझल होते हुए दिख रहे थे
  • लोकसभा में भी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई

Ranchi :   झारखंड के पुरोधा दिशोम गुरू शिबू सोरेन पंचतत्व में विलिन हो गए. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को मुखाग्नि दी. दिशोम गुरु की अंतिम विदाई में हर किसी की आंखे नम थीं.   

 

Uploaded Image

 

गुरु जी की अंतिम विदाई में आसमान भी रो पड़ा 

शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को मंगलवार को विधानसभा में अंतिम दर्शन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया गया. उनके अंतिम दीदार के लिए रांची से नेमरा तक लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया. गुरुजी के चाहने वाले सुबह से ही सड़क के किनारे मौजूद थे.

 

Uploaded Image

 

नेमरा में अपने दिशोम गुरु को अंतिम विदाई देते वक्त सभी की आंखे छलक गईं. इन नम आंखों को सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था कि गुरूजी हमारे बीच नहीं है. अंतिम यात्रा के दौरान गांव की मिट्टी खुद भींग गई. सन्नाटे में लग रहा था हर घर, हर दीवार और हर पेड़ मानो रो रहा हो. लोकसभा में भी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई. 

 

Uploaded Image

 

 

अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

नेमरा में गुरुजी को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. नेमरा पहुंचने के बाद अंतिम विदाई से पहले पारंपरिक रीति रिवाजों को पूरा किया गया. गुरुजी की अंतिम यात्रा के समय नेमरा गांव की गलियां भी पूरी कहानी बयां कर रही थीं. वहां के ग्रामीणों ने फूल बरसाकर उन्हें अंतिम विदाई दी.

 

Uploaded Image

 

पूरे गांव में शिबू सोरेन अमर रहे का नारा गूंजता रहा. बारिश के बीच भी उनके चाहने वाले डटे रहे. गुरुजी के सम्मान में झुकी हुई आंखें सबकुछ बयां कर रही थीं. सभी हाथ जोड़े खड़े रहे. किसी के पास शब्द नहीं थे. सिर्फ भाव झलक रहे थे. झारखंड की आत्मा पगडंडियों से होकर विदा हुई. आंसुओं की धुंध में गुरु जी ओझल होते हुए दिख रहे थे.  

 

Uploaded Image Uploaded Image

 

अंतिम संस्कार में शामिल हुए देश के दिग्गज नेता 

गुरुजी के अंतिम संस्कार में देश के दिग्गज नेता शामिल हुए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राश्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, अन्नपूर्णा देवी, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन और सांसद पप्पू यादव के अलावा अर्जुन मुंडा, सुदेश महतो, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित झारखंड के मंत्री-विधायक से लेकर कई गणमान्य लोग शामिल हुए. 

 

Uploaded Image Uploaded Image

 

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp