Hazaribagh: शहर के पंच मंदिर चौक स्थित दो दुकानों में सोमवार की रात चोरी की वारदात हुई. पंकज कुमार अग्रवाल और विकास अग्रवाल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. पीड़ित दुकानदार पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को साप्ताहिक बंदी थी. मंगलवार की सुबह दुकान पहुंचे, तो देखा कि खपरैल छत उखाड़ दी गई है. चोर खाने-पीने के सामान ले गए हैं. उनकी दुकान में 15 दिनों के अंतराल में चोरी की दूसरी घटना हुई है. वहीं, पड़ोसी दुकानदार विकास अग्रवाल ने बताया कि उनके दुकान में चोरी की दूसरी वारदात है. बीती रात चोरों ने उनके दुकान से भारी मात्रा में काजू, किशमिश बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट सहित नगद लगभग पांच सौ रुपए चोरी कर ले गए. पंच मंदिर चौक पर ही कुछ दिन पहले नीरज अग्रवाल के दुकान में भी चोरी की वारदात हुई थी. इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर अब तक कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-asked-if-the-permit-is-only-rs-900-then-how-are-4500-e-rickshaws-running/">हाईकोर्ट
ने पूछा- परमिट सिर्फ 900 का तो 4500 ई रिक्शा कैसे चल रहे [wpse_comments_template]
हजारीबाग: पंच मंदिर चौक के दो दुकानों से सामान चोरी

Leave a Comment