Search

भालगड़ा कोलियरी के निकट बना गोफ, जहरीली गैस का रिसाव

धनबाद/बाघमारा : जिले के झरिया थाना अंतर्गत चोथाइकुल्ही भालगड़ा कोलियरी स्थित धर्मनगर के समीप 17 नवंबर को बड़ा गोफ बन जाने से स्थानीय लोग डर के साये में जी रहे हैं. इस गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 16 नवंबर को पहले छोटी दरार हुई. देखते ही देखते 17 नवंबर को यह दरार गोफ में तब्दील हो गई, जिसकी गहराई लगभग 6 ट तथा चौड़ाई 3 फीट है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल कर्मी महज खानापूर्ति के लिए गोफ वाली जगह पर आ रहे हैं, जल्द से जल्द उसकी भराई के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. दूसरी तरफ धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तेलमोचो पंचायत के हरिजन टोला गांव में भी तेज आवाज के साथ धरती में गोफ बनने की खबर है. घटनास्थल पर जमीन धंस गई है. इस गोफ का क्षेत्र काफी बड़ा है तथा गहराई भी ज्यादा है. गनीमत रही कि लोग पहले से ही सतर्क थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि लोगों में दहशत का माहौल है. यह भी पढ़ें : गुरु">https://lagatar.in/prabhat-pheri-started-on-the-occasion-of-prakash-parv-of-guru-nanak-dev/">गुरु

नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली प्रभात फेरी
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp