ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन को बताया कारण
इस संबंध में कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया, परंतु अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा. इसी कारण हम सबों को गोफ का भय हमेशा बना रहता है. विद्यालय में बच्चे पढ़ने आते हैं. मवेशी भी आसपास चरने चली आती है. गांव में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. फिलहाल पदाधिकारियों से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द भराई कराई जाए और क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाया जाए. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/legal-awareness-camp-organized-in-jamtara-mandal-jail/">जामताड़ामंडल कारा में लगा विधिक जागरुकता शिविर [wpse_comments_template]

Leave a Comment