Search

निरसा में स्कूल के समीप बना गोफ, ग्रामीणों में दहशत

Nirsa  : निरसा थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुहका के समीप रविवार 19 दिसंबर की सुबह गोफ बन जाने से ग्रामीणों के चेहरे पर दहशत देखी गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त स्थल पर पहले भी अवैध उत्खनन के चलते गोफ बन गया था, जिसकी भराई करा दी गई थी. परंतु आज फिर विद्यालय के समीप ही गोफ बन गया है. इसका मुख्य कारण क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन रहा है.

ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन को बताया कारण

इस संबंध में कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया, परंतु अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा. इसी कारण हम सबों को गोफ का भय हमेशा बना रहता है. विद्यालय में बच्चे पढ़ने आते हैं. मवेशी भी आसपास चरने चली आती है. गांव में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. फिलहाल पदाधिकारियों से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द भराई कराई जाए और क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाया जाए. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/legal-awareness-camp-organized-in-jamtara-mandal-jail/">जामताड़ा

मंडल कारा में लगा विधिक जागरुकता शिविर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp