Search

झरिया में केंदुआ मुख्य मार्ग पर बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत

Dhanbad: झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग पर गोफ बन गया. गोपाली चौक के पास बीच सड़क पर अचानक बने गोफ से आवागमन बाधित हो गया. इससे गैस रिसाव होने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=9tKKaXNfafE

यह व्यस्त मार्ग है

सूचना मिलने पर बीसीसीएल के एजेंट प्रणब दास उक्त स्थल पर पहुंचे और गोफ भराई की प्रक्रिया में जुट गये. बता दें कि यह व्यस्त मार्ग है. इससे प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं. इसके पास ही ऐना प्रोजेक्ट का काम हो रहा है. ऐसे में कोई  हो बड़ा हादसा हो सकता था. इसे भी पढ़ें- बोड़ाम:">https://lagatar.in/bodam-cpim-busts-modi-and-yogi-in-lakhimpur-kheri-to-protest-farmers-death/">बोड़ाम:

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के विरोध में माकपा ने मोदी व योगी का पुतला फूंका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp