नदी के किनारे बसे डेओ गांव में अब भी पारंपरिक रहन-सहन जीवंत है
गूगल की आय का जरिया विज्ञापन
गूगल अपने अरबों यूजर्स की पसंद और उनकी फिटनेस और आर्थिक स्थिति जैसी जानकारियों का इस्तेमाल कर विज्ञापन दिखाती है. गूगल की अधिकांश कमाई विज्ञापन के जरिये होती है. हलांकि यह सौदा ऐसे समय में किया गया है, जब अमेरिका के विपक्षी नियामक गूगल को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़े:प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/the-third-phase-of-the-prime-ministers-skill-development-scheme-starts-today/18124/">प्रधानमंत्रीकौशल विकास योजना का तीसरा चरण आज से शुरू
डाटा का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए नहीं करेंगे- गूगल
नियामक को डर है कि फिटबिट के साथ सौदा कर गूगल लोगों के जीवन में और अधिक हस्तक्षेप कर सकती है. हलांकि गूगल ने दावा किया कि वे फिटबिट के यूजर्स के फिटनेस संबंधी डाटा का इस्तेमाल विज्ञापन बेचने में नहीं करेगी. इसे भी पढ़े:प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-bhushan-shared-arnab-goswamis-alleged-whatsapp-chat-wrote-its-enough-to-send-you-to-jail/18104/">प्रशांतभूषण ने अर्नब गोस्वामी का कथित WhatsApp चैट शेयर किया, लिखा, यह जेल भेजे जाने के लिए काफी है
फिटबिट यूजर्स की निजता का करेंगे बचाव
इस विषय में गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ओस्टरलो ने गुरुवार को कहा कि यह सौदा डाटा के लिए नहीं बल्कि डिवाइस के लिए किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे फिटबिट के यूजर्स की निजता का बचाव करेंगे. इसे भी पढ़े:अपनी">https://lagatar.in/varuns-bride-will-design-her-wedding-dress-herself-will-be-a-five-day-wedding-function/18102/">अपनीशादी का लहंगा खुद डिजाइन करेंगी वरुण धवन की दुल्हनिया, पांच दिनों का होगा वेडिंग फंक्शन
भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं कंपनी के सीईओ
दिग्गज टेक कंपनी गूगल और उनकी मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं. अल्फाबेट की स्थापना साल 2015 में कंपनियों के समूह के रूप में की गयी थी.इलेक्ट्रॉनिक्स और फिटनेस संबंधी प्रोडक्ट बनाती है फिटबिट
फिटबिट कंपनी एक अमेरिकी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और फिटनेस कंपनी है. इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है. इसके प्रोडक्ट एक्टीविटी ट्रैकर, स्मार्टवॉच आदि उपकरण हैं. अक्टूबर 2007 से पहले, कंपनी को पहले हेल्दी मेट्रिक्स रिसर्च इंक नाम दिया गया था. लेकिन ये स्वास्थ्य संबंधी परिणामों में सुधार करते हैं, इसका कोई प्रमाण नहीं है. इसके बाद 2019 में गूगल ने घोषणा की थी कि वह फिटबिट को 2.1 मिलियन डॉलर में खरीदेगी. इसे भी पढ़े:फैंस">https://lagatar.in/adani-on-swamys-target-said-his-property-is-doubling-every-year-so-why-he-does-not-return-4-5-lakh-crores-to-banks/18086/">फैंसका इंतजार हुआ खत्म, सोनू सूद और सुनंदा शर्मा का एल्बम रिलीज

Leave a Comment