अगले 5 साल में 100 करोड़ डॉलर निवेश करेगी गूगल
बयान के अनुसार, गूगल अपने इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से ये निवेश करेगी. ये निवेश अगले 5 साल के दौरान किये जायेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, 100 करोड़ डॉलर में से 70 करोड़ डॉलर (5257 करोड़) के जरिए गूगल भारती एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदेगी. गूगल भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसे भी पढ़े : SC/ST">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-to-interfere-with-the-norms-of-reservation-in-promotion-to-sc-st/">SC/STको प्रमोशन में आरक्षण के मानकों में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
एयरटेल को अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मिलेगी मदद
100 करोड़ डॉलर में से बचे 300 करोड़ डॉलर (2253 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कई साल के लिए कॉमर्शियल एग्रीमेंट्स के तौर पर किया जायेगा. इससे एयरटेल को अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने और अपनी सर्विसेज बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. यह निवेश भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में मददगार होगा. इसे भी पढ़े : जैक">https://lagatar.in/jac-matriculation-and-inter-examination-will-be-done-from-omr-sheet-examination-of-both-the-phases-will-be-done-simultaneously/">जैककी मैट्रिक- इंटर परीक्षा OMR शीट से होगी, एक साथ होगी दोनों चरणों की परीक्षा
सस्ते स्मार्टफोन बनाने में होगा फंड का इस्तेमाल
गूगल और एयरटेल ने देश के डिजिटल इकोसिस्टम के ग्रोथ में तेज लाने के लिए एग्रीमेंट किया है. इस निवेश का इस्तेमाल लोगों के लिए कम कीमत पर स्मार्टफोन और अन्य एंड्रॉयड डिवाइस उपलब्ध कराने में किया जायेगा. इसके अलावा 5जी और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए खास नेटवर्क डोमेन तैयार करने में भी इस निवेश का इस्तेमाल होगा. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/business-tycoon-musk-lost-2-lakh-crores-in-one-day-ambanis-net-worth-remained-87-point-8-billion/">एकदिन में Business tycoon मस्क को 2 लाख करोड़ का चूना, 87.8 बिलियन डॉलर रह गयी अंबानी की नेटवर्थ [wpse_comments_template]

Leave a Comment