Search

गूगल की नयी विज्ञापन पॉलिसी 3 अगस्त से होगी लागू , Crypto Currency का प्रचार करेगी कंपनी

LagatarDesk : गूगल">https://www.google.com/">गूगल

ने अपनी विज्ञापन पॉलिसी में बदलाव करने का एलान किया है. Crypto">https://coinmarketcap.com/">Crypto

Currency की लोकप्रियता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह पॉलिसी 3 अगस्त से लागू होगी. नये नियम के अनुसार, गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर Crypto Currency एक्सचेंज और डिजिटल वॉलेट का प्रचार करेगी. फिलहाल इसकी शुरुआत अमेरिका से की गयी है.

केवल अमेरिकी वॉलेट के लिए लागू होगा यह नियम

गूगल के एक ब्लॉक पोस्ट में कहा है कि यह नियम केवल अमेरिकी वॉलेट के लिए लागू होगी. हालांकि Crypto">https://coinmarketcap.com/">Crypto

Currency का प्रचार वैश्विक तौर पर किया जा सकेगा. कंपनी अगस्त से अपनी फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस पॉलिसी को भी बदलेगी. यह पॉलिसी उन Crypto वॉलेट के लिए लागू होगी जिनका रजिस्ट्रेशन फेडरल या स्टेट चार्टर्ड बैंक से हुआ है.

इसे भी पढ़े :इजरायल">https://lagatar.in/israel-news-of-the-end-of-prime-minister-benjamin-netanyahus-era-opposition-united/81130/">इजरायल

: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के युग का अंत होने की खबर, विपक्ष हुआ एकजुट, नेफ्टाली बेनेट बनेंगे पीएम

गूगल इनिशियल क्वॉइन ऑफरिंग का नहीं करेगा विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, गूगल अब इनिशियल क्वॉइन ऑफरिंग (ICOs) के लिए प्रचार नहीं करेगा. यदि किसी विज्ञापन में Crypto Currency की खरीद-बिक्री को बढ़ावा दिया जायेगा तो कंपनी उस पर बैन लगा देगा. इसके अलावा गूगल क्रिप्टोकरेंसी लोन, टोकन लिक्विडिटी, सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट जैसे प्रोडक्ट को भी बैन करेगी.

क्या है इनिशियल क्वॉइन ऑफरिंग

इनिशियल क्वॉइन ऑफरिंग को नयी Crypto Currency जारी करने के लिए crowd funding के बदले उपयोग किया जाता है. crowd funding के जरिये जब भी रकम जुटायी जाती है, तो कंपनी अपने निवेशकों को Share या फिर टोकन देती है. इस टोकन को निवेशक जैसे इस्तेमाल करना चाहे वैसे कर सकते हैं. टोकन को किसी को भी बेचा जा सकता है. टोकन को bitcoin, Ethereum या किसी अन्य crypto currency में इस्तेमाल करके भी bitcoin खरीदा जा सकता है.

इसे भी पढ़े :जानें">https://lagatar.in/know-how-the-ministers-of-the-state-did-the-work-in-lockdown-some-worked-from-home-then-some-reached-your-door/81133/">जानें

लॉकडाउन में राज्य के मंत्रियों ने कैसे किया काम, कोई रहा वर्क फ्रॉम होम, तो कोई पहुंचा आपके दरवाजे तक

Bitcoin में 4.65 फीसदी की रही तेजी

गुरुवार को लगभग सभी Crypto Currency में तेजी देखने को मिली. Bitcoin 4.65 फीसदी की तेजी के साथ 39103 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Ethereum 5.25 फीसदी की तेजी के साथ 2854 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Bitcoin की कीमत 24 से 36 हजार डॉलर रहने का अनुमान

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेपी मोर्गन के स्ट्रैटिजीस्ट Nikolaos Panigirtzoglou ने एक रिसर्च नोट जारी किया है. इस रिसर्च नोट में लिखा है कि अभी इसकी कीमत में और सुधार होगी. रिसर्च नोट के अनुसार, Bitcoin की कीमत 24 हजार से 36 हजार डॉलर के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.

इसे भी पढ़े :दांतों">https://lagatar.in/if-you-want-to-get-rid-of-yellowing-of-teeth-then-follow-these-home-remedies/81100/">दांतों

के पीलेपन से चाहिए छुटकारा, तो अपनाइए ये घरेलू उपाय

मस्क के ट्वीट के बाद कीमत में आयी थी भारी गिरावट

आपको बता दें कि एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद मई में Bitcoin की कीमत में भारी गिरावट आयी थी. इसकी कीमत करीब 30 हजार डॉलर के नीचे पहुंच गया था. Bitcoin की ऑल टाइम हाई कीमत करीब 65 हजार डॉलर रही है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp