Ranchi : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के विद्यार्थियाें से हर माह हाउसकीपिंग के नाम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. कागजों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हाउसकीपिंग पर हर साल लाखों रुपये का खर्च दिखाया जाता है. इसके बावजूद हॉस्टल में रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थी से 400 रुपये हाउसकीपिंग के नाम पर लिए जा रहे हैं. यह अवैध वसूली मेस संचालित करने वाली आर.एस. बी. फूड्स कंपनी के गुर्गे करते हैं. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में रविवार को कराईकेला थाना अंतर्गत वनग्राम उनीबेस और गितिउली जंगल के समीप एक नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया. कैंप से भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले रोजमर्रा के सामान बरामद हुए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर दूसरा बड़ा सियासी हमला किया. झामुमो ने एक घर का फोटो जारी करते हुए बाबूलाल से सवाल किया है कि वह इस मकान के मालिक थे या किरायेदार. झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मकान और मुख्य द्वार का फोटो जारी किया. कहा कि बाबूलाल पूछ रहे थे कि अभी यह कंपनी या है या नहीं. झारखंड पुलिस के 809 जवान टारगेट नहीं भेद पाए. दरअसल जेएपीटीसी पदमा में राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित 2,673 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग आयोजित की गई थी. जिसमें 1596 पुलिसकर्मी पास हुए. जबकि 1070 पुलिसकर्मी फेल हो गए. इसमें 809 पुलिसकर्मी ऐसे है जो फायरिंग में सही टॉरगेट पर निशाना नहीं लगा सके. बाकी 268 पुलिसकर्मी अन्य विषयों में फेल हुए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/7-42.jpg"
alt="" width="1025" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/2-75.jpg"
alt="" width="1025" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/3-63.jpg"
alt="" width="1025" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/4-57.jpg"
alt="" width="1025" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/5-47.jpg"
alt="" width="1025" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/6-44.jpg"
alt="" width="1025" height="1600" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/8-44.jpg"
alt="" width="1600" height="1245" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment