सीयूजे में गुंडा राजः हर माह 2.80 लाख रंगदारी टैक्स

- छात्रों से हाउसकीपिंग के नाम पर 33.60 लाख रुपये की अवैध वसूली - सीबीआई और चीफ विजिलेंस कमिश्नर से की जा चुकी है शिकायत Amit Singh Ranchi: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के विद्यार्थियाें से हर माह हाउसकीपिंग के नाम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. कागजों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हाउसकीपिंग पर हर साल लाखों रुपये का खर्च दिखाया जाता है. इसके बावजूद हॉस्टल में रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थी से 400 रुपये हाउसकीपिंग के नाम पर लिए जा रहे हैं. यह अवैध वसूली मेस संचालित करने वाली आर.एस. बी. फूड्स कंपनी के गुर्गे करते हैं. सीयूजे में हर साल करीब 700 बच्चे हॉस्टल में इनरोल होते हैं. वर्तमान में यहां 300 विद्यार्थी हैं. अगले माह से नए सत्र शुरू होते ही, 400 नए छात्र भी हॉस्टल आ जाएंगे. ऐसे में एक छात्र से हर माह 400 के हिसाब से 2 लाख 80 हजार रुपये की वसूली हाउसकीपिंग के नाम पर हो रही है. बताया जाता है कि जो बच्चे इसका विरोध करते हैं, उनके साथ मारपीट की जाती है. धमका कर शांत करा दिया जाता है. सस्पेंड करा दिया जाता है. इतने पर भी बात नहीं बनी, तो हॉस्टल से भगा दिया जाता है. सीयूजे के कुलपति को गलत जानकारी देकर हर माह लाखों रुपये की बंदरबांट की जा रही है. विगत 26 अगस्त को रात करीब नौ बजे हुई मारपीट की घटना इसका ताजा उदाहरण है. इसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल छात्रों में सुम्या रंजन, हर्षवर्धन राज और साकेत कुमार शामिल हैं. उन्हें रिम्स ले जाना पड़ा. स्टूडेंट्स का कहना है कि जो भी गुंडा राज के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे हॉस्टल से निकलवा दिया जाता है. अभिभावकों को फोन करके झूठी शिकायतें करते हैं. मामले की निष्पक्ष जांच हो, तो पता चलेगा कि विवि का एक प्रभावी व्यक्ति और उसके गुर्गे घटना के पीछे हैं. स्टूडेंट्स उनसे डरे हुए हैं. शिकायत सीबीआई और चीफ विजिलेंस कमिश्नर तक पहुंच गई है.
Leave a Comment