Search

गोपाल मोदी फिर विवादों में, पार्किंग का कमर्शियल यूज किये जाने की शिकायत, निगम चुप

Ranchi: रांची के मेन रोड स्थित अन्नपूर्णा भवन के मालिक गोपाल मोदी एक बार फिर विवादों में आ गये है. गोपाल मोदी द्वारा पार्किंग स्थल का कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करने की शिकायत की गई है. कई माह पहले भी शिकायत की गई थी. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. एक बार फिर से शिकायत मिलने के बाद भी रांची नगर निगम पूरी तरह मौन है. पढ़ें -">https://lagatar.in/2024-lok-sabha-elections-important-for-bjp-discussion-on-hat-trick-strategy-in-meeting/">

2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम, बैठक में हैट्रिक लगाने की रणनीति पर चर्चा  इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/cbi-raids-the-house-of-jharkhand-kabaddi-association-secretary-vipin-singh-team-scrutinizing-documents/">झारखंड

कबड्डी एसोसिएशन के सचिव विपिन सिंह के घर सीबीआई का छापा, कागजातों को खंगाल रही टीम

छत पर बिना किसी अनुमति के कंस्ट्रक्शन का कार्य करवाया जा रहा

नगर निगम में शिकायत करने वाले संजीव मोदी ने की है. संजीव मोदी ने RMC के नगर आयुक्त को  शिकायत पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि गोपाल मोदी बेसमेंट के पूरे हिस्से का इस्तेमाल व्यावसायिक रूप से कर रहे हैं. इसके साथ ही बिल्डिंग के पिछले हिस्से की छत पर बिना किसी अनुमति के कंस्ट्रक्शन का कार्य करवाया जा रहा है. संजीव मोदी ने गोपाल मोदी के खिलाफ शिकायत करते हुए अन्नपूर्णा बिल्डिंग के बेसमेंट में हो रहे व्यावसायिक उपयोग को बंद करवाने का आग्रह निगम से किया है. इसे भी पढ़ें - खेल">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-cbi-raids-in-sports-scam/">खेल

घोटाले में सीबीआई कर रही छापेमारी

भवनों में पार्किग स्थल का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा

बता दें कि गोपाल मोदी इससे पहले भी विवादों में रहे हैं.  गोपाल मोदी के विरुद्ध  अन्नपूर्णा (Annapurna) नाम की कंपनी के नाम पर कॉन्ट्रैक्ट लेकर अनपूर्णा (Anapurna) नाम की कंपनी के नाम पर पेमेंट लेने का भी मामला प्रकाश में आया था. गौरतलब है कि रांची नगर निगम लगातार पार्किंग स्थल को अतिक्रमण  मुक्त करने की दिशा में कदम उठा रहा है. वहीं झारखंड हाईकोर्ट ने भी अवैध निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की सख्त हिदायत दी है. उसके बावजूद भी रांची शहर के प्रमुख इलाके में बने भवनों में पार्किग स्थल का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है और शिकायत के बाद भी निगम चुप्पी साध कर बैठा हुआ है. इसे भी पढ़ें - थर्ड">https://lagatar.in/third-party-insurance-premium-increased-by-up-to-17-percent-buying-cars-and-bikes-will-become-expensive-from-june-1/">थर्ड

पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 17 फीसदी तक बढ़ा, 1 जून से कार और बाइक खरीदना हो जायेगा महंगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp