Gopalganj: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल बदलने का खेल शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत राजद ने कर दी है. दरअसल एआईएमआइएम की महिला जिलाध्यक्ष आज़म तारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद का दामन थाम लिया. राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह और प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इसे लेकर राजद के कैंप कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां आजम तारा के अलावा एआईएमआइएम के दर्जनों सक्रिय साथियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली.
तारा ने कहा कि राजद में शामिल होने के बाद वे पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएंगी. वहीं दिलीप ने कहा कि राजद के विचारधारा से प्रभावित होकर हर तबके के लोगों का झुकाव राजद परिवार की तरफ तेजी से हो रहा है. हर कोई तेजस्वी यादव को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में राजद के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कुशवाहा, राजद प्रवक्ता एजाज खान, पूर्व मुखिया रफत जहां मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3