Search

गोपालगंज : लालू यादव ने थावे मंदिर में पूजा-अर्चना की, फुलवरिया में भी दुर्गा मंदिर में मत्था टेका

Gopalganj : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे. आज मंगलवार को थावे मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की और देश और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान लालू के साथ उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव भी साथ रहे. इसके बाद सभी अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे.  फुलवरिया में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में सभी ने मत्था टेका. लालू के गांव पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. गोपालगंज के मरछिया चौक पर लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने अपनी मां मरछिया देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. (पढ़ें, पिपरवार">https://lagatar.in/piparwar-program-organized-in-bachra-north-panchayat-under-meri-mati-mera-desh/">पिपरवार

: मेरी माटी मेरा देश के तहत बचरा उत्तरी पंचायत में कार्यक्रम)

मुंबई में होने वाली बैठक में दल तय करेंगे आगे की रणनीति

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/LALL.png"

alt="" width="1280" height="960" /> लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते समय पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव होना वाला है. इसलिए इनका कोई ठिकाना नहीं है. सबलोग व्याकुल हैं. नरेंद्र मोदी ऐसा प्रधानमंत्री हमलोगों ने नहीं देखा था. आगे कहा कि लाल किला पर झंडा फहरा रहे हैं और बिना जनता का आशीर्वाद लिये बोल रहे हैं कि सिर्फ हम ही फहराएं हैं. ये यही बताता है कि इनका दिन लद गया है. उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली समान विचारधारा वाली पार्टियां इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ आयी है. कहा कि अगली बैठक मुंबई में होगी, जहां सभी दल तय करेंगे कि आगे क्या करना है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-south-africa-to-attend-15th-brics-summit/">राहुल

गांधी लेह के बाजार में पहुंचे, सब्जी-फल खरीदे, युवाओं की भीड़ ने घेर लिया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp