श्री टाटानगर गौशाला में 11 नवंबर से गोपाष्टमी समारोह सह अधिवेशन का आयोजन

Jamshedpur : वर्ष-2021 मार्च से वर्तमान स्थिति तक कोरोना महामारी के दूसरे दौर के कारण पूरा विश्व काफी विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. इस आपदाकाल में गौशाला के समस्त पदाधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए योगदान के लिए दीपक अग्रवाल ने उन्हें धन्यवाद दिया है. दीपक सवामणी कार्यक्रम के संयोजक और गौसेवा 2021 स्मारिका के सह संयोजक हैं. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर की सुबह 10 बजे से जुगसलाई गौशाला में गो माता का पूजन, आरती और प्रसाद लगाया जाएगा. पुण्यदायी आंवला-नवमी शुक्रवार, 12 नवंबर को कालियाडीह-गौशाला में सुबह 10 बजे से रामभक्त श्री बजरंगबली महाराज का पूजन एवं भजन किया जाएगा. श्री टाटानगर गौशाला कमेटी के पदाधिकारियों ने मुझपर विश्वास कर सवामणी कार्यक्रम संयोजक और गौसेवा स्मारिका का सहसंयोजक का पदभार दिया है. 10 सितंबर 2020, से सवामणी कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके अंतर्गत गौ माता के लिए गेहूं-दलिया का भोग गौ-आहार के रूप में तैयार किया जाता है. अब तक लगभग 500 गौ भक्तों द्वारा सर्वदेवमयी गौ माता हेतु सवामणी करवाई जा चुकी है.
Leave a Comment