Ranchi : पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में स्थित श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया. मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे द्वारा गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. यह कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ.
पूजा के उपरांत गौमाता को विशेष भोग लगाया गया. श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रूप गायों एवं बछड़ों को गुड़, हरा चारा, दाना और अन्य सामग्री खिलाया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गौमाता को फूल-मालाएं पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
पूजा-अर्चना के पश्चात श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मधुर भजनों से संपूर्ण परिसर भक्तिरस में सराबोर हो उठा. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ.
दिव्यांग, निराश्रित और असहायजनों को कराया गया भोजन
इस अवसर पर दिव्यांग, निराश्रित और असहायजनों एवं सेवादारों को विभिन्न भोजन कराया गया. इस मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व हमें गौमाता की महिमा और संरक्षण के प्रति जागरूक करता है. भारतीय संस्कृति में गाय अन्नदाता है, गौसेवा और गौसंवर्धन से जीवन में समृद्धि, शांति और सुख की प्राप्ति होती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment