Search

गोरखपुर: रेलवे ने अस्पताल के टॉयलेट को सपा के रंग में रंगा, भड़की पार्टी ने की कार्रवाई की मांग

Gorakhpur : अस्पतालों में सफाई और मेंटनेंस को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी रेलवे अस्पताल के शौचालयों के मेंटेनेंस के बाद मामला विवादित हो गया है. दरअसल गोरखपुर के ललित नारायण मिश्र रेलवे अस्पताल की दीवारों के टाइल्स बदलने के बाद समाजवादी पार्टी ने पुरजोर विरोध किया. क्योंकि शौचालय की टाइल्स को समाजवादी पार्टी के झंडे के जैसा रंग दिया गया है. जिसपर समाजवादी पार्टी ने आपत्ति जतायी है. साथ ही इसे तुरंत बदलने की भी अपील की है. दरअसल रेलवे अस्पताल में बने शौचालय की दीवारों में ऊपर लाल रंग के टाइल्स लगाये गये हैं. जबकि नीचे हरे रंग के टाइल्स से बॉर्डर बनाया गया है. साथ ही लगाये गये टाइल्स का रेशियो भी सपा के झंडे के रंग की ही तरह है. जिसपर सपा की ओर आपत्ति जतायी गयी है और फोटो भी ट्वीट किया गया है.

पार्टी ने ट्वीट कर जतायी है आपत्ति

समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर ट्वीट करके कहा है कि, दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय। संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।

अभी तक कोई प्रतिक्रिया सरकार ने नहीं दी है

हालांकि सपा की शिकायत के बाद यूपी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इसके अलावा ना ही बीजेपी की ओर से ही कुछ कहा गया है. वहीं यूपी में इस समय राज्यसभा चुनाव का माहौल है, जिससे इस मुद्दे के गरमाने की पूरी आशंका है यहां बता दें कि ललित नारायण मिश्र अस्पताल का संचालन रेलवे की ओर से होता है. वहीं अस्पताल में शौचालय की मरम्मत हाल ही में की गयी है. जिसके बाद ही येमामला विवादों में आ गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp