Ranchi : विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शनिवार को गोस्नर कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने टैगोर हिल जाकर शहर की खूबसूरती का नजारा अपने-अपने मोबाइल में कैद किया. विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. सीखा कि मोबाइल की तकनीक का इस्तेमाल कर कैसे फोटो को उत्कृष्ट बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में प्रो संतोष कुमार सहित सेमेस्टर 2 के सौरभ सिंह, गुलशन कुमार, कुलेश्वर कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें – पीएचडी">https://lagatar.in/research-does-not-end-after-phd-vc/">पीएचडी
के बाद रिसर्च समाप्त नहीं हो जाता : कुलपति [wpse_comments_template]
गोस्नर कॉलेज के छात्रों ने मोबाइल फोटोग्राफी के गुर सीखे

Leave a Comment