Ranchi: गोस्सनर कॉलेज आज अपना 50 वां स्थापना दिवस मना रहा है. कॉलेज के दो दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह के साक्ष्य राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होंगे. सीएम के अलावा वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सहित अन्य बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. जहां कॉलेज आज अपना 50 वां वर्ष पूरा कर रहा है, इसका इतिहास काफी दिलचस्प है. गोस्सनर कॉलेज की स्थापना 1 नवंबर 1971 को हुई थी. यह कॉलेज बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाया जानेवाला पहला कॉलेज था. इसकी शुरुआत अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्थान के लिए किया गया था. जैसा कि सभी जानते हैं कि मिशनरियों ने भारत में शिक्षा का विस्तार और क्वॉलिटी एजुकेशन को बढ़ावा दिया है. देश के कई प्रसिद्ध युनिवर्सिटी-कॉलेज और स्कूल ईसाईयों द्वारा ही चलाए जा रहे हैं. गोस्सनर कॉलेज भी इन्हीं समुदायों में से एक समुदाय का है. गोस्सनर कॉलेज जीईएल (गोस्सनर इवैजलिकल लुथरेन) चर्च द्वारा चलाया जाता है.
इसे भी पढ़ें –दुनिया की भुखमरी दूर करने एलन मस्क ने अपनी कुल संपत्ति का दो फीसदी दान किया, WFP ने बनायी खर्च करने की योजना
बेथेसदा कैंपस में हुई थी कॉलेज की शुरुआत
कॉलेज की शुरुआत बिशप डॉ निर्मल मिंज ने मात्र 56 रुपये 50 पैसे में की थी. जब कॉलेज की शुरुआत हुई थी तब इसके पास अपना मकान या बिल्डिंग तक नहीं था. उस समय कॉलेज बेथेसदा कैंपस में चलाया जाता था. शुरुआती दौर में कॉलेज में केवल कुछ टीचर्स और स्टूडेंटस के साथ जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई होती थी. पर आज यहां 28 विभिन्न विषयों और 5 वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई हो रही है. जानकारी के अनुसार, कॉलेज में वर्तमान में 13 हजार स्टूडेंट्स कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वर्तमान में इसकी प्रिंसिपल प्रो. ईलानी पूर्ति हैं.
धोनी से लेकर कई राजनेता तक रह चुके हैं स्टूडेंट
50 वर्षों के इतिहास में कॉलेज के कई स्टूडेंट्स विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. वहीं रांची-झारखंड के कई बड़े राजनेता भी इसी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं. इसमें खिजरी विधायक राजेश कच्छप कोंगाड़ी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल सहित अन्य शामिल हैं. इसके साथ ही कॉलेज के कई स्टूडेंटस दूसरे स्पोर्ट जैसे हॉकी में भी अपना परचम लहरा चुके हैं. इसी कॉलेज से पढ़ चुकीं हैं. सुमराई टेटे भारतीय महिला हॉकी टीम में खेलने के साथ ही कप्तान भी रह चुकी हैं. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए कॉलेज के स्टूडेंटस विमल लकड़ा ने भी अच्छा मुकाम हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें –कॉमेडियन वीर दास की टू इंडियाज कविता पर मचा बवाल, दिल्ली-मुंबई में शिकायत दर्ज, गिरफ्तारी की उठी मांग
[wpse_comments_template]