की भुखमरी दूर करने एलन मस्क ने अपनी कुल संपत्ति का दो फीसदी दान किया, WFP ने बनायी खर्च करने की योजना
बेथेसदा कैंपस में हुई थी कॉलेज की शुरुआत
कॉलेज की शुरुआत बिशप डॉ निर्मल मिंज ने मात्र 56 रुपये 50 पैसे में की थी. जब कॉलेज की शुरुआत हुई थी तब इसके पास अपना मकान या बिल्डिंग तक नहीं था. उस समय कॉलेज बेथेसदा कैंपस में चलाया जाता था. शुरुआती दौर में कॉलेज में केवल कुछ टीचर्स और स्टूडेंटस के साथ जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई होती थी. पर आज यहां 28 विभिन्न विषयों और 5 वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई हो रही है. जानकारी के अनुसार, कॉलेज में वर्तमान में 13 हजार स्टूडेंट्स कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वर्तमान में इसकी प्रिंसिपल प्रो. ईलानी पूर्ति हैं.धोनी से लेकर कई राजनेता तक रह चुके हैं स्टूडेंट
50 वर्षों के इतिहास में कॉलेज के कई स्टूडेंट्स विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. वहीं रांची-झारखंड के कई बड़े राजनेता भी इसी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं. इसमें खिजरी विधायक राजेश कच्छप कोंगाड़ी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल सहित अन्य शामिल हैं. इसके साथ ही कॉलेज के कई स्टूडेंटस दूसरे स्पोर्ट जैसे हॉकी में भी अपना परचम लहरा चुके हैं. इसी कॉलेज से पढ़ चुकीं हैं. सुमराई टेटे भारतीय महिला हॉकी टीम में खेलने के साथ ही कप्तान भी रह चुकी हैं. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए कॉलेज के स्टूडेंटस विमल लकड़ा ने भी अच्छा मुकाम हासिल किया है. इसे भी पढ़ें -कॉमेडियन">https://lagatar.in/comedian-vir-dass-two-indias-poem-created-a-ruckus-complaint-filed-in-delhi-mumbai-demand-for-arrest-raised/">कॉमेडियनवीर दास की टू इंडियाज कविता पर मचा बवाल, दिल्ली-मुंबई में शिकायत दर्ज, गिरफ्तारी की उठी मांग [wpse_comments_template]
Leave a Comment