Ranchi: गोवर्धन पर्व दो नवंबर को मनाया जाएगा. इस साल गोवर्धन पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 1 नवंबर को सांय 6 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ हो रहा है. इसका समापन अगले दिन 2 नवंबर को रात 8 बजकर 21 मिनट पर होगा. बताते चलें कि गोवर्धन पूजा में गायों की पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार, एक बार भगवान इंद्र बृजवासियों से क्रोधित हो गए और भारी बारिश कर दी. भगवान इंद्र के प्रकोप से बृजवासियों को बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली से उठा लिया था, तभी से हर वर्ष गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. यह पर्व इंद्रदेव पर भगवान श्री कृष्ण की जीत का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें – यौन शोषण के आरोप में भाजपा नेता पंकज गुप्ता उर्फ बबन गुप्ता गिरफ्तार, जेल भेजे गये
Leave a Reply