जांच में खुलासा : अमित अग्रवाल की कंपनियों के जरिये हुई अवैध खनन से कमाये 1000 करोड़ के बड़े हिस्से की लॉन्ड्रिंग
शिविर में इन सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
कैंप लगा कर लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जायेगी. खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी. धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व की अद्यतन रसीद के साथ ही भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. असंगठित मजदूरों का ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों का पोर्टल पर निबंधन किया जायेगा. पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान खरीद के लिए किसानों का निबंधन, हड़िया/शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार दिये जायेंगे. सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.12 अक्टूबर को इन जगहों पर लगेगा कैंप
12 अक्टूबर को अनगड़ा पंचायत भवन, बेड़ो में करकरी पंचायत भवन, बुढ़मू में छापर पंचायत भवन, चान्हो में बेयासी पंचायत भवन, ईटकी में गढ़गाव पंचायत भवन, कांके में उरगुटू पंचायत भवन, खलारी में लपरा पंचायत भवन, लापुंग में डाडी पंचायत भवन, नगड़ी में चेटे पंचायत भवन, नामकुम में सिलवे पंचायत भवन, ओरमांझी में गागरई पंचायत भवन, राहे में अंबाझरिया पंचायत भवन, रातू में तारूप पंचायत भवन, सिल्ली में मुरी पूर्वी पंचायत भवन, सोनाहातू में बाराहातू पंचायत भवन, तमाड़ में आमलेसा पंचायत भवन में शिविर लगाये जायेंगे. इसके साथ ही रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 01 और 02 में भी कैंप लगेगा. इसे भी पढ़ें – जेपी">https://lagatar.in/jp-had-asked-will-the-old-people-run-the-movement/">जेपीने पूछा था: आंदोलन क्या बूढ़े चलाएंगे? [wpse_comments_template]

Leave a Comment