Jamshedpur / Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के को-आॉपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के शिक्षकेत्तर कर्मचारी का पद सृजित कर लिया गया है. पद सृजन कर विवि की ओर से सरकार को भेजे गये प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. को-ऑपरेटिव कॉलेज में 98 पद का सृजन किया गया है. इसमें चतुर्थ वर्ग में सबसे अधिक 58 पद की स्वीकृति मिली है. जबकि तृतीय वर्ग में 40 पद सृजन की स्वीकृति मिली. चतुर्थ वर्ग में गार्ड तथा पीयुन के नये पद का सृजन किया गया है. लैब के लिये तीन पद की स्वीकृति मिली है. सरकार की तरफ से अब जब भी बहाली निकलती है नये पद सृजन के तहत बहाली प्रक्रिया होगी. कोल्हान विवि के 2009 स्थापना काल के पश्चात यह दूसरा मौका है, जब पद का सृजन हुआ है. रांची विश्वविद्यालय से अलग होने के बाद सरकार ने कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत को-ऑपरेटिव के लिये अलग से पद का सृजन किया था. अब 2021 में अलग पद का सृजन किया गया है.
लंबे समय से शिक्षकेत्तर कर्मी के कमी से जूझ रहा है को-ऑपरेटिव कॉलेज
कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर लंबे समय से शिक्षकेत्तर कर्मचारी की कमी से जूझ रहा है. कुछ पदों पर तो एक भी कर्मचारी नहीं हैं. अनुबंध के तहत गार्ड की बहाली हुई है. जबकि गार्ड पद पर का एक भी स्थाई स्टाफ नहीं है. सृजन पद के तहत अभी मात्र 15 प्रतिशत कर्मचारी सेवा दे रहे हैं. अधिकतर कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं. कुछ कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति विवि मुख्यालय में हुआ है. रिटायरमेंट होने के बाद भी कई कर्मचारी सेवा दे रहे हैं.
को-ऑपरेटिव कॉलेज का पद सृजन कर दिया गया है. अब सरकार नये सृजित पद के अनुसार बहाली करेगी. सरकार ने पद सृजन की अंतिम मंजूरी भी दे दी है. कुल 98 पद का सृजन किया गया. इसमें तृतीय वर्ग के 40 तथा चतुर्थ वर्ग के 58 पद सृजित हैं. सरकार जब भी बहाली निकालेगी अब नये सृजन पद के तहत निकालेगी. डॉ पीके पाणी, प्रवक्ता, कोल्हान विवि
को-ऑपरेटिव कॉलेज में सृजित पद
- तृतीय वर्गीय 40 पद
- यूडीए 2
- लाइब्रेरियन 1
- क्लास थ्री 30
- केयर टेकर 1
- सीसी एकाउंट क्लर्क 1
- सीसी 2
- लैब आइसी 3
- चतुर्थ वर्गीय 58.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment