Nilambar (Pitambarpur) :राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को निलंबन पीतांबरपुर प्रखंड के नौडीहा पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. जहां राशन कार्ड, पेंशन, मनरेगा, आजीविका मिशन, पशुधन, रोजगार ,स्वास्थ्य, ई श्रम निबंधन, भू राजस्व के अलावा जाति, स्थानीय व आय प्रमाण पत्र के लिए स्टॉल लगाए गए थे. शिविर में लोगों की कई समस्याओं का निपटारा किया गया. मौके पर उपस्थित पांकी विधायक के प्रखंड प्रतिनिधि मंदीप मेहता ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की अच्छी पहल है. जिससे ग्रामीणों की अधिकतर समस्यायों का समाधान ऑन सपॉट हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री दुलाल के नेतृत्व में सफाई मजदूरों ने किया उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
कई समस्याओं का ऑनस्पाट निपटारा
शिविर के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सचिदानंद महतो घूम घूम कर लोगों की समस्याओं को सुना,साथ ही साथ कई समस्याओं का ऑनस्पाट निपटारा कराया. उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से पंचायत क्षेत्र के कई वृद्ध- असहाय लोगों को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं जमीन संबंधित लंबित दाखिल खारिज वादों का निष्पादन, बच्चों का आधार अपडेशन, श्रम कार्ड, जॉब कार्ड बनाने का काम समेत अन्य कई कार्य किये गये. मौके पर बीपीओ मोतीलाल शर्मा, एमओ आलोक पांडे, बीपीआरो विनय कुमार शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार,सीआई रीता कुमारी समेत कई विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.