Search

सरकार ने नये सिम खरीदने के नियम बदले, जानिए कौन से ग्राहक नहीं खरीद पायेंगे सिम

LagatarDesk :  देशभर में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. साइबर ठग नये-नये सिम खरीदकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने में सफल हो जा रहे हैं. देशभर में मोबाइल सिम के जरिए बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने ग्राहकों की सुविधा और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है. इस नियम के अनुसार, अब टेलीकॉम कंपनियां 18 साल से कम उम्र और मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को सिम कार्ड नहीं बेच पायेंगे.

इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा नया सिम

सरकार के नियमों के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को सिम कार्ड नहीं बेच पायेंगी. इसके अलावा यदि कोई आदमी मानसिक रूप से बीमार है तो ऐसे व्यक्ति को भी नया सिम कार्ड जारी नहीं किया जा सकेगा. अगर इस नियमों का उल्लंघन होता है तो टेलीकॉम कंपनियों को दोषी माना जायेगा. जिसने  ग्राहक या यूजर्स को सिम बेचा है.

इसे भी पढ़े : गांधी">https://lagatar.in/rahul-attack-modi-government-on-gandhi-jayanti-posted-video-only-one-satyagrahi-is-enough-for-victory/">गांधी

जयंती पर मोदी सरकार को राहुल ने घेरा , वीडियो पोस्ट किया, विजय के लिए केवल एक सत्‍याग्रही ही काफी

नये सिम के लिए करना होगा ऑनलाइन अप्लाई

सरकार ने इसके अलावा भी कई नियमों में बदलाव किया है. नये नियमों के मुताबिक, अब ग्राहकों को नया सिम खरीदने के लिए डिजिटल फॉर्म भरना होगा. ग्राहकों को अब दुकान जाकर फिजिकली फॉर्म नहीं भरने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलने के लिए नहीं भरना पड़ेगा फिजिकल फॉर्म

आपको बता दें कि सरकार ने मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड को प्रीपेड में ट्रांसफर करने के नियमों में बी बदलाव किया है. अह ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड में ट्रासंफर करने के लिए फिजिकल फॉर्म नहीं भरनी पड़ेगी. ग्राहक इसके लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. केंद्रीय कैबिनेट ने इससे जुड़े प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी है. कुछ दिन पहले ही दूरसंचार विभाग ने KYC के नियम भी बदले थे.

इसे भी पढ़े : 7">https://lagatar.in/cylinder-became-costlier-by-rs-774-in-7-years-subsidy-also-ended-petrol-price-increased-by-75-paise-in-3-days-read-full-report/">7

साल में 774 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर, सब्सिडी भी खत्म, 3 दिन में पेट्रोल की कीमत 75 पैसे बढ़ी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

ऑनलाइन कर सकेंगे केवाईसी अपडेट

आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग के कुछ दिन पहले केवाईसी से रिलेटेड नया नियम लागू किया था. इस नये नियम के मुताबिक, अब नये सिम कार्ड के लिए ग्राहकों को कोई डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना होगा. आप डिजिटली अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं और यह वैलिड माना जायेगा. ग्राहक जिस भी कंपनी की सिम यूज करते हैं उसके एप की मदद से केवाईसी कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को एक रुपये पेमेंट करना होगा.

ऐसे करें सेल्‍फ केवाईसी

  1. सिम प्रोवाइडर का एप डाउनलोड करें. फिर अपने फोन से रजिस्टर करें.
  2. अपना दूसरा या अपने परिवार के किसी व्‍यक्ति का नंबर दें.
  3. इसके बाद आपको एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आयेगा. उससे लॉगिन करें.
  4. इसके बाद सेल्फ केवाईसी का ऑप्शन चुनें. सारा डिटेल्स भरकर केवाईसी प्रोसेस पूरी करें.
इसे भी पढ़े : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp