सीएम से मिले वर्ल्डबीइंग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी
Ranchi : वर्ल्डबीइंग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी स्टीव लेवेन्थल ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी बाहुल्य राज्य है. उनकी सरकार राज्य की आदिवासी युवा पीढ़ी को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक सहित अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसमें विभिन्न संस्थाओं का सहयोग काफी कारगर साबित हो सकता है. सरकार सभी के सकारात्मक सहयोग से इस राज्य को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन की झारखंड प्रभारी सुनीता मुंडा ने बताया कि आदिवासी युवाओं में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है. इसके लिए आरोहण कार्यक्रम के माध्यम से काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पीएम ने मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया, कहा, लाखों लोगों को आरएसएस ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3