में पशुपति के खिलाफ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, चिराग के नेतृत्व पर जताई आस्था
बुर्जुगों का ख्याल रखना हमारा सामाजिक दायित्व
बन्ना गुप्ता ने कहा कि बुजुर्ग हमारी सामाजिक व्यवस्था की रीढ़ होते हैं. इनके अनुभव एवं मार्गदर्शन के बिना परिवार एवं समाज के विकास की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है. परंतु आज हमारे सामाजिक परिवेश में ऐसे भी लोग हैं जो अपने परिवार के बुजुर्गों को बोझ समझने लगते हैं. ऐसी स्थिति में हमारा सामाजिक दायित्व बनता है कि हम हर संभव इनका ख्याल रखने की कोशिश करें.गर्व है कि राहुल गांधी के आदर्शों और विचारों को आत्मसात कर लोगों को मदद पहुंचा रहे कांग्रेसी: संजय पांडेय
संजय पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन सादगी से मानने की अपील कार्यकर्ताओं से की थी. इस देखते हुए महानगर कांग्रेस ने यह कार्यक्रम किया है. उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि राहुल गांधी के आदर्शों और विचारों को हम लगातार">http://Lagatar.in">लगातारआत्मसात कर लोगों के बीच मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस संगठन की हमेशा कोशिश रही है कि समाज के युवा वर्ग के साथ-साथ बुजुर्ग निवासियों का भी सहयोग मिलता रहे, ताकि इनके अनुभव का लाभ उठाकर हम सामाजिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में कामयाब हो सके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट ज्योति सिंह मथारु, सोनाल शांति, आश्रम के लोग सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment