Search

प्रशासन का फरमान- एसडीओ से रिपोर्ट प्रमाणित कराये बिना छुट्टी पर नहीं जा सकते सरकारी कर्मचारी

  • फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट देकर छुट्टी पर गये सरकारी कर्मियों पर होगी कार्रवाई
  • प्राइवेट लैब से फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाकर छुट्टी पर हैं कई सरकारी पदाधिकारी
  • रांची डीसी ने दिया कोविड रिपोर्ट देकर छुट्टी पर गये कर्मियों के घर जाकर सैंपल लेने का निर्देश
  • कई डॉक्टर, पारामेडिकल, ऑफिसर, मजिस्ट्रेट स्वास्थ्यकर्मी निजी लैब का रिपोर्ट देकर ड्यूटी से गायब

Ranchi: सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने आपदा को अवसर बना लिया है. सभी सरकारी दफ्तरों में 80 से 90 फीसदी कर्मचारी कोरोना का बहाना बनाकर ड्यूटी से गायब हो गये हैं. छुट्टी पर गये पदाधिकारियों ने प्राइवेट लैब से फर्जी कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट बनावा लिया है. रांची उपायुक्त ने अब इसपर सख्त रूख अख्तियार कर रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देकर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी अधिकारी, पैरामेडिकल कर्मियों को अब कोविड रिपोर्ट एसडीओ से प्रमाणित कराना होगा.

एसडीओ से रिपोर्ट की पुष्टि होने तक करनी होगी ड्यूटी

वैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी पारामेडिकल कर्मी जो कोविड अस्पताल और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांग में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उन्हें अब अपना कोविड रिपोर्ट एसडीओ द्वारा प्रमाणित कराना आवश्यक कर दिया गया है. बिना एसडीओ द्वारा प्रमाणित रिपोर्ट को जिला प्रशासन द्वारा अमान्य करार दिया जाएगा. एसडीओ द्वारा रिपोर्ट की पुष्टि किए जाने तक उन्हें अपनी ड्यूटी में तैनात रहना होगा.

घर से कराया जा रहा है सैंपल कलेक्ट

जो डॉक्टर, अधिकारी मजिस्ट्रेट, पैरामेडिकल एवं स्वास्थ्यकर्मी निजी लैब से कोविड पॉजिटिव होने का रिपोर्ट का हवाला देकर ड्यूटी से गायब हैं अब उनके घरों से सैंपल कलेक्ट कराया जा रहा है. सोमवार को भी कुछ पदाधिकारियों और डॉक्टरों के घर से सैंपल कलेक्ट किए गए थे. मंगलवार को भी कई ऐसे डॉक्टर, पारामेडिकल, ऑफिसर और मजिस्ट्रेट जो कि अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं उनके घर से सैंपल कलेक्ट किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp