Search

बिहार के सरकारी कर्मियों को जल्द मिलेगा महंगाई भत्ते का तोहफा, तैयारी में जुटा वित्त विभाग

Patna : बिहार की नीतीश सरकार बहुत जल्द अपने कर्मियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. इसका फायदा राज्य के पेंशनभोगियों को भी मिलेगा. यह तोहफा महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाने वाला है. राज्य का वित्त विभाग इसकी तैयारी में जुट चुका है. बिहार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2021 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिल सकता है. 15 अगस्त से पहले सरकार इसकी घोषणा कर सकती है. इसे भी पढ़ें- Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-wrestlings-golden-journey-ends-ravi-dahiya-lost-in-the-final-won-the-silver-medal/124909/">Tokyo

Olympics :   कुश्ती का स्वर्णिम सफर समाप्त, रवि दहिया फाइनल में  हारे, सिल्वर मेडल जीता

कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला

बिहार के कर्मचारियों को जब भी महंगाई भत्ता दिया जाएगा, उसमें जुलाई का एरियर भी दिया जायेगा. नीतीश कैबिनेट की अगस्त में होने वाली बैठक में इसे मंजूरी मिलने की संभावना है. संभवत: 15 अगस्त से पहले राज्य के सरकारी कर्मियों को 28 प्रतिशत डीए का बड़ा तोहफा मिल सकता है. इसे भी पढ़ें- सिरमटोली">https://lagatar.in/flyover-will-be-built-from-sirmatoli-chowk-to-mecon-four-lane-road-will-be-built-from-newari-to-namkum/124902/">सिरमटोली

चौक से मेकॉन तक बनेगा फ्लाईओवर, नेवरी से नामकुम तक बनेगी फोरलेन सड़क

2.5 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा

कर्मचारियों को डीए दिये जाने के फैसले से बिहार सरकार के खजाने पर लगभग 2.5 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा. वहीं करीब चार लाख कर्मचारियों को इसका पर लाभ मिलेगा. हाल ही में केंद्र सरकार और झारखंड सरकार भी पहले ही अपने कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का एलान कर चुकी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp