Ranchi: झारखंड सरकार के कर्मियों को 2025 में 38 दिन की छुट्टी मिलेगी. इस साल दो फरवरी को रविवार होने के कारण बसंत पंचमी के लिए अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है. वार्षिक बैंक बंदी एक अप्रैल (मंगलवार) को होगी. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), रामनवमी(छह अप्रैल) और मोहर्रम(छह जुलाई) इस साल रविवार को पड़ रहा है. इस कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़ : कोढ़ा गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
एनआइए एक्ट के तहत 22 दिन की छुट्टी
एनआइए एक्ट के तहत 22 दिन की छुट्टी घोषित की गई है. जिसमें महाशिवरात्रि (26 फरवरी), होलिका दहन(13 मार्च), होली(14 मार्च), ईद-उल फितर(31 मार्च), सरहुल(एक अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), गुड फ्राइडे(18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा(12 मई), बरकरीद(सात जून), स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त), जन्माष्टमी(16 अगस्त), करमा पूजा (तीन सितंबर),मिलाद उन नबी(पांच सितंबर), महाअष्टमी(30 सितंबर), महानवमी(एक अक्तूबर), महात्मा गांधी जयंती और विजयादशमी (दो अक्तूबर), दीपावली(20 अक्तूबर), छठ(27 और 28 अक्तूबर), गुरुनानक जयंता(पांच नवंबर) और क्रिसमस(25 दिसंबर) की छुट्टी है.
कार्यपालक आदेश के तहत हैं 16 अवकाश
राज्य सरकार ने कार्यपालक आदेश के तहत 16 अवकाश घोषित किया है. इसमें मकर संक्रांति(14 जनवरी),सुभाषचंद्र बोस जयंती (23 जनवरी), संत रविदास जयंती(12 फरवरी), सरहुल (दो अप्रैल), मजदूर दिवस(एक मई), रथ यात्रा(27 जून), हुल दिवस(30 जून), विश्व आदिवासी दिवस और रक्षा बंधन(नौ अगस्त), गणेश चतुर्थी( 27 अगस्त), विश्वकर्मा पूजा(17 सितंबर), शारदीय कलश स्थापन(22 सितंबर), महासप्तमी(29 सितंबर), गोवर्द्धन पूजा(22 अक्तूबर), भैया दूज व चित्रगुप्त पूजा(23 अक्तूबर), राज्य स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा जयंती( 15 नवंबर) की छुट्टी है.
इसे भी पढ़ें – हनीट्रैप के जाल में फंसने से बचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर
Leave a Reply