Search

सरकार का निर्देश: 17 मई को सरकारी कर्मियों को विशेष स्थानों में मिलेगा वैक्सीन, गैर झारखंडी को नहीं

Ranchi : झारखंड में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए सभी जिलों में प्रशासन द्वारा वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं, ताकि लोग कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले सके. हालांकि फिर भी कई जगह वैक्सीन नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है. ऐसे में वैक्सीन को लेकर दो आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है. पहला निर्देश सभी सरकारी कर्मियों, संविदाकर्मियों को वैक्सीन लेने से जुड़ा है. इन कर्मियों को सचिवालय में वैक्सीन लेने के लिए 17 मई की तारीख तय किया गया है. वहीं दूसरा निर्देश झारखंड सरकार से बाहर के लोगों व राज्य में कार्यरत लोगों को वैक्सीन नहीं देने से जुड़ा है.

प्रोजेक्ट भवन व नेपाल हाउस में लगेगा वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि नेपाल हाउस व प्रोजेक्ट भवन में वैक्सीन के लिए Workplace CVC बनाया गया है. सोमवार यानी 17 मई को सभी सरकारी कर्मी, अधीनस्थ कर्मियों को विशेष तौर पर वैक्सीन दिया जाएगा. इसके लिए कर्मियों को CoWIN Portal को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद जब वे वैक्सीन लेने जाएंगे, तो उन्हें एक वैद्ध प्रमाणपत्र भी साथ रखना होगा.

राज्य के निवासी नहीं हैं तो नहीं लगेगा वैक्सीन

वहीं स्टेट वैक्सीनेशन ऑफिसर ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख निर्देश दिया है कि जो लाभार्थी झारखंड राज्य के निवासी नहीं हैं या यहां पर कार्यरत भी नहीं हैं, उन्हें भी वैक्सीन नहीं दिया जाएगा. बता दें कि ऐसे लोग भी CoWIN Portal द्वारा स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीन ले रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp