Search

एसटी, एससी, ओबीसी व बीसी की आरक्षण सीमा पर विचार के लिए सरकार ने बनायी उपसमिति

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में एसटी, एससी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनु-1) तथा पिछड़ा वर्ग (अनु-2) के आरक्षण के प्रतिशत पर विचार-विमर्श कर सुझाव समर्पित करने के लिए उप-समिति गठित करने के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी है. बता दें, वर्तमान सरकार राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है़. इसके लिए एक उप-समिति का गठन किया जायेगा. यह उच्चस्तरीय उप-समिति झारखंड में एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के संबंध में हर बिंदु पर नजर रखते हुए विचार-विमर्श कर अपना सुझाव राज्य सरकार को समर्पित करेगी.
इसे भी पढ़ें- सीएनटी-एसपीटी">https://lagatar.in/case-registered-in-gumla-police-station-in-cnt-spt-and-pathalgadi-case-will-be-returned-cm-consents-to-the-proposal/">सीएनटी-एसपीटी

व पत्थलगड़ी मामले में गुमला थाने में दर्ज केस होगा वापस, प्रस्ताव पर सीएम ने दी सहमति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp