हाईवे पर स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई, बिहार निवासी नौ लोगों की मौत
लद्दाख, लक्षद्वीप और हरियाणा में बहुत कम श्रमिक लौटे
उन्होंने इस संबंध में बताया कि उत्तर प्रदेश लौटने वाले प्रवासी कामगारों की संख्या 32,49,638 थी. बिहार में 15,00,612, पश्चिम बंगाल में 13,84,693 ,राजस्थान में 13,08,130, ओडिशा में 8,53,777 और मध्य प्रदेश में 7,53,581 कामगार अन्य राज्यों से वापस लौटे. जान लें कि इससे पहले 10 फरवरी को राज्यसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने जानकारी दी थी कि लद्दाख, लक्षद्वीप और हरियाणा में बहुत कम श्रमिकों की वापसी हुई थी और गुजरात ने कोई डेटा नहीं दिया है. बताया था कि सरकार को प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है जो लॉकडाउन के दौरान मारे गये थे. गंगवार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की शिकायतों का समाधान करने के मकसद से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने पूरे देश में 20 नियंत्रण कक्षों की स्थापना की. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-withdrew-army-from-pangong-so-chinese-company-vivo-got-lottery-bcci-again-made-ipl-sponsor/36174/">चीनने पैंगोंग सो से सेना पीछे हटाई, तो चीनी कंपनी विवो की लगी लॉटरी, बीसीसीआई ने फिर बनाया IPL का स्पॉन्सर
कामगारों की 15000 से अधिक शिकायतों का समाधान
इन नियंत्रण कक्षों के माध्यम से कामगारों की 15000 से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया और मंत्रालय के हस्तक्षेप के कारण दो लाख से अधिक कामगारों को उनके देय वेतन का भुगतान किया गया था जो लगभग 295 करोड़ रुपये था. लॉकडाउन के दौरान कारखाने बंद होने से असंगठित क्षेत्र के कितने मजदूरों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी, इस सवाल पर गंगवार ने कहा था कि संगठित क्षेत्र में 10 करोड़ मजदूर हैं और असंगठित में 40 करोड़ हैं. सरकार असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को संगठित क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने कहा था कि देश में रोजगार उत्पन्न करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की एक सूची है. इन उपायों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : ONGC">https://lagatar.in/ongc-acquires-5-stake-in-indian-gas-exchange/36206/">ONGCने इंडियन गैस एक्सचेंज में 5 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

Leave a Comment