: पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधि हेल्प डेस्क लगा विद्यार्थियों की कर रहे मदद
नियुक्ति के साढ़े तीन वर्ष बाद भी 389 दरोगा का प्रशिक्षण नहीं हुआ है पूरा
नियुक्ति के साढ़े तीन वर्ष बाद भी 389 दरोगा प्रशिक्षण पूरा होने का इंतजार कर रहे है. गौरतलब है कि सीमित परीक्षा पास कर 11 मार्च 2018 को 389 पुलिसकर्मी दरोगा बने थे. जिन्हें आठ महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करना था. लेकिन अबतक सिर्फ चार महीने का प्रशिक्षण पूरा हुआ है. सीमित परीक्षा से दरोगा बने 389 पुलिसकर्मियों का चार महीने का प्रशिक्षण अधूरा रह गया है.alt="" width="600" height="400" /> गौरतलब है कि बीते एक अप्रैल 2020 से चार महीने का प्रशिक्षण शुरू होना था. लेकिन इससे पहले लॉकडाउन हो गया. जिस वजह से प्रशिक्षण शुरू नहीं हो पाया था. इसके बाद 17 दिसंबर 2020 को गृह विभाग के द्वारा कोविड-19 नियमों का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण शुरू कराने के लिए सभी ट्रेनिंग सेंटर को आदेश दिया गया था. इसके बावजूद भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा ट्रेनिंग शुरू नहीं कराया गया. जिसके बाद इस वर्ष बीते 5 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू करने का पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया. कुछ दिन तक प्रशिक्षण भी चला. लेकिन इसी दौरान कोरोना की दूसरी लहर आने के वजह से प्रशिक्षण फिर से बंद हो गया. 31 जुलाई को सरकार के द्वारा ट्रेनिंग सेंटर खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन ट्रेनिंग शुरू नहीं होने से पुलिसकर्मियों के बीच निराशा है. इसे भी पढ़ें -अडानी">https://lagatar.in/adani-green-energy-did-wonders-profit-increased-10-times-in-june-quarter-income-also-increased-by-22-percent/124637/">अडानी
ग्रीन एनर्जी ने किया कमाल, जून तिमाही में प्रॉफिट 10 गुना बढ़ा , इनकम भी 22 फीसदी बढ़ी
प्रशिक्षण पूरा नहीं होने से MACP का लाभ और प्रोन्नति से वंचित हो रहे हैं 10 हजार जवान
झारखंड पुलिस के जवान प्रशिक्षण पूरा नहीं होने से एमएसीपी का लाभ और प्रोन्नति से वंचित हो रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिला, वाहिनी, इकाई के करीब 10 हजार पुलिसकर्मी राज्य के अलग-अलग प्रशिक्षण संस्थानों में पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. इसी दौरान पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 में प्रशिक्षण बंद कर दिया गया और सभी प्रशिक्षुओं को अपने पैतृक वाहिनी में वापस भेज दिया गया था. दो साल से जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशिक्षण पूरा नहीं हुआ है. जिसके कारण जवानों में असंतोष की भावना है. साथ ही समय पर प्रशिक्षण पूरा नहीं होने के कारण जवान एमएसीपी का लाभ और प्रोन्नति से वंचित हो रहे हैं. जिसके कारण उनके मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/pleasures-of-a-restless-state-34-jobas-lottery/124629/">एकबेचैन राज्य का सुख-34, जोबा की लॉटरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment