Search

सरकार ने आपके घर में ही जाकर योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है: पलामू DC

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में शनिवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. न्यू टाउन हॉल में आयोजित शिविर का उदघाटन उपायुक्त शशि रंजन, महापौर अरुणा शंकर, नगर आयुक्त समीरा एस, उप नगर आयुक्त शैलेश कुमार सिंह और सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. DC शशि रंजन ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के साथ-साथ शहरी लोगों को भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगर निगम के सभी वार्डों में शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर आप ही के वार्ड में लगाया जायेगा ताकि आपको अपने कार्यों के लिए नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता ना पड़े. सरकार ने आपके घर में ही जाकर योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है. कहा कि सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू कर दिया है. ऐसे में अब सभी को पेंशन का लाभ दिया जायेगा. शिविर में कई लाभुकों को कंबल और धोती-लुंगी साड़ी दिया गया. इसे भी पढ़ें-   दामोदरपुर">https://lagatar.in/your-government-reached-damodarpur-the-team-at-your-door/">दामोदरपुर

पहुंची आपकी सरकार, आपके द्वार की टीम        
शहर के टाउन हॉल में वार्ड संख्या 22 व 23 के लिए लगाये गये शिविर के बाद 23 नवंबर को गांधी मैदान में वार्ड संख्या 21 एवं 23 के लिए, 25 नवंबर को सिंचाई कार्यालय में वार्ड संख्या 7 एवं 8 के लिए, 27 नवंबर को सामुदायिक भवन में वार्ड संख्या 14 एवं 15 के लिए, 30 नवंबर को आईटीआई कैंपस रांची रोड गढ़वा में वार्ड संख्या 17 एवं 18 के लिए, 2 दिसंबर को बाजार समिति परिसर बेरिया में वार्ड संख्या 3 और 9 के लिए, 3 दिसंबर को सिंगरा शिव मंदिर परिसर में वार्ड संख्या एक के लिए और 4 दिसंबर को ब्राह्मण विद्यालय मैदान शांतिपुरी वार्ड संख्या 2,10 एवं 13 के लिए शिविर लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें-   रविवार">https://lagatar.in/joint-kisan-morcha-meeting-will-be-held-on-singhu-border-on-sunday-many-issues-will-be-discussed/">रविवार

को होगी सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, कई मुद्दों पर होगा विचार विमर्श        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp