Search

विशेष समुदाय के लोगों को सरकार दे रही है खुला संरक्षणः बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि झारखंड की अबुआ सरकार समुदाय विशेष के लोगों को जमीन विवाद से जुड़े मामलों में खुला संरक्षण दे रही है, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है. पाकुड़ में समुदाय विशेष के द्वारा सरकारी जमीन पर जबरन अवैध निर्माण करना दर्शाता है कि इन्हें किस हद तक सरकार का संरक्षण प्राप्त है! इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-lg-orders-investigation-of-mahila-samman-yojana-kejriwal-says-bjp-congress-wants-to-stop-aap/">दिल्ली

: LG ने महिला योजना की जांच के दिये आदेश, केजरीवाल बोले- BJP की यह योजना बंद कराने की है साजिश

संताल में बढ़ रहा अवैध कब्जा का मामला

संताल परगना समेत पूरे प्रदेश में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे की घटनाएं बढ़ रही हैं. आदिवासी समाज झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का अहम हिस्सा है, लेकिन बाहरी घुसपैठ और जमीन कब्जाने की घटनाओं के चलते वह अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने सीएम से कहा कि वोटबैंक की राजनीति छोड़कर ऐसे मामलों में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई करें, ताकि आदिवासियों के अधिकार और अस्तित्व सुरक्षित रह सकें. इसे भी पढ़ें -नए">https://lagatar.in/600-rupees-will-have-to-be-paid-for-babas-darshan-in-the-new-year/">नए

साल में बाबा के दर्शन के लिए देने होंगे 600 रुपए
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp