Search

टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है सरकार

 LagatarDesk :  सरकार टाटा">https://www.tatacommunications.com/">टाटा

कम्युनिकेशंस  में अपनी बची हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने की तैयारी में है. सरकार कंपनी को बिक्री के जरिये खुले बाजार  में बेचेगी. सरकार के बाकी शेयर टाटा संस की निवेश इकाई पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचे जायेंगे. कंपनी ने एक बाजार सूचना में इसकी जानकारी दी है. 16.12 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिये और बाकी पैनाटोन फिनवेस्ट को बेची जायेगी. इसे भी पढ़े : सड़क">https://lagatar.in/photo-of-children-performing-namaz-on-the-road-goes-viral-administration-alert/37044/">सड़क

पर बच्चों द्वारा नमाज अदा करने की तस्वीर वायरल, प्रशासन अलर्ट

टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12 फीसदी हिस्सेदारी

वर्तमान में टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12 फीसदी, पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की 34.8 फीसदी और टाटा संस की 14.07 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड  ने शुक्रवार को नियामकीय सूचना में कहा कि उसने भारत के राष्ट्रपति, पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के बीच भारत सरकार द्वारा शेयर बेचने के लिए समझौता किया है. इसे भी पढ़े :ईडी">https://lagatar.in/ed-confiscates-assets-worth-about-55-crores-of-sanjeevani-buildcon/37043/">ईडी

ने संजीवनी बिल्डकॉन की 55.57 करोड़ की संपत्ति की जब्त

टाटा कम्युनिकेशंस ने ही भारत में इंटरनेट किया था शुरू

पहले टाटा कम्युनिकेशंस का नाम विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) था. विदेश संचार निगम लिमिटेड  2002 तक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी थी. इस कंपनी की स्थापना 1986 में की गयी थी. देश में इंटरनेट लाने का क्रेडिट इसी कंपनी को जाता है. इसे भी पढ़े :एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-delhi-police-special-cell-team-reaches-tihar-jail-will-interrogate-im-terrorist-tahsin-akhtar/37052/">एंटीलिया

केस : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ जेल पहुंची, IM के आतंकवादी तहसीन अख्तर से पूछताछ करेगी

1986  में हुई थी कंपनी की स्थापना

रिसर्च कम्युनिटी के लिए इंटरनेट की शुरुआत 1986 में हुई थी. सार्वजनिक तौर पर 15 अगस्त 1995 को VSNL ने देश में पहली बार इंटरनेट सेवा को शुरू किया था. वर्तमान में देश में 72 करोड़ से ज्यादा एक्टिव इंटरनेट यूजर्स हैं. इंटरनेट की दुनिया में उस समय VSNL ही सबसे प्रचलित था. प्राइवेट सेक्टर को कंपनी को कारोबार करने की इजाजत नहीं थी. 2002 में वाजपेयी सरकार ने इस कंपनी के निजीकरण का फैसला किया था. इसे भी पढ़े :रघुवर">https://lagatar.in/rajkumar-gupta-imposing-raghuvar-governments-mistake-on-hemant-saryu-rai-2/37048/">रघुवर

सरकार की गलती को हेमंत पर थोप रहे राजकुमार गुप्ताः सरयू राय

9601 करोड़ की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

सरकार के टाटा कम्युनिकेशंस में 7 करोड़ 44 लाख 46 हजार 885 शेयर हैं. फिलहाल सरकार की हिस्सेदारी 9601 करोड़ रुपये की है.  सरकार पहले अपनी 16.12 फीसदी हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज के ओपन मार्केट के जरिये बेचेगी. सरकार इसके बाद अपनी बची हिस्सेदारी पेनाटोन को बेचेगी. इसे भी पढ़े :CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJ

में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

2002 में 25 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी सरकार

कंपनी ने सूचना में कहा है कि इसके बाद सरकार की टाटा कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी नहीं बचेगी. सरकार ने 2002 में VSNL की 25 फीसदी हिस्सेदारी पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचा था. इसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड कर दिया गया था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp