BBMKU में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण Dhanbad : धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परिसर में मंगलवार को झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए और झारखंड आंदोलन के पुरोधा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल और कॉलेज शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रयासरत है. झारखंड आंदोलन के शहीदों और नेताओं के सपनों को साकार करने की दिशा में सरकार काम कर रही है. उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए राज्य की भावी पीढ़ी को उनके संघर्ष से जोड़ना आवश्यक है. झारखंड के विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के महापुरुषों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके संघर्ष और त्याग की गवाही झारखंड का हर चौराहा और कोना देता है. सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत है, चाहे वह स्कूली शिक्षा हो या कॉलेज की. बिनोद बिहारी महतो की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प मुख्यमंत्री ने बिनोद बिहारी महतो की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया. कहा कि राज्य की भावी पीढ़ी को उनके संघर्ष से जोड़ना और उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ाना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. जब तक झारखंड रहेगा, बिनोद बिहारी महतो का नाम सम्मान और गर्व के साथ लिया जाता रहेगा. यह भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-then-excise-secretary-vinay-chaubey-and-joint-commissioner-gajendra-singh-arrested-in-liquor-scam/">BREAKING
: शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह अरेस्ट

स्कूल-कॉलेज की शिक्षा में गुणवत्ता लाने को सरकार प्रयासरतः सीएम
