Search

कड़ाके की ठंड में भी सरकार को अलाव व कंबल की चिंता नहीं : दीपक प्रकाश

Ranchi :  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. फिर भी राज्य सरकार को गरीबों के लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था करने की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि लगातार पारा गिर रहा है. गरीब- बेबस लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. पारा 6 डिग्री और इससे नीचे पहुंच गया है, लेकिन हेमंत सरकार इससे अनभिज्ञ है. इस सरकार को गरीब, गरीबी और गरीबों के दर्द से कोई लेना -देना नहीं. उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि दिसंबर महीने तक ठंड अपने चरम पर रहती है. ठंड से बचाव के लिए अलाव और कंबल की चिंता सरकार को पहले से करनी चाहिए थी. लेकिन इस सरकार को प्रदेश के विकास के साथ-साथ लोगों की जान से भी लेना-देना नहीं. दीपक प्रकाश ने कहा कि विकास कार्यों के जरिए लोगों को राहत देने में सरकार बेरहम साबित हुई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द गरीबों के लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था की जाये.

लुका-छिपी का खेल खेल रही है कांग्रेस

दीपक प्रकाश ने सरकार द्वारा मगही, भोजपुरी,  अंगिका, मैथिली जैसी भाषाओं को नियुक्ति नियमावली से बाहर किये जाने पर कहा कि कांग्रेस भाषा के सवाल पर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे से कांग्रेस लुका-छिपी का खेल खेल रही है. कांग्रेस एक तरफ झारखंड सरकार को नसीहत देने का दिखावा कर रही है और दूसरी ओर सत्ता की मलाई खा रही है. कांग्रेस हिंदी, अंगिका, भोजपुरी आदि भाषा विवाद और आरक्षण के मुद्दे पर पर्दा हटाकर सीधी लड़ाई लड़े. जनता को गुमराह करना बंद करे. जन भावनाओं से जुड़े मुद्दों पर अगर वास्तव में कांग्रेस संजीदा है, तो सरकार से अपना समर्थन वापस ले. दोस्ती और कुश्ती साथ-साथ नहीं चला करती. इसे भी पढ़ें – PMAY">https://lagatar.in/pmay-u-special-campaign-from-17-to-29-home-entry-of-beneficiaries-on-29/">PMAY

(U) : 17 से 29 तक विशेष अभियान, 29 को लाभुकों का गृह प्रवेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp