लुका-छिपी का खेल खेल रही है कांग्रेस
दीपक प्रकाश ने सरकार द्वारा मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथिली जैसी भाषाओं को नियुक्ति नियमावली से बाहर किये जाने पर कहा कि कांग्रेस भाषा के सवाल पर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे से कांग्रेस लुका-छिपी का खेल खेल रही है. कांग्रेस एक तरफ झारखंड सरकार को नसीहत देने का दिखावा कर रही है और दूसरी ओर सत्ता की मलाई खा रही है. कांग्रेस हिंदी, अंगिका, भोजपुरी आदि भाषा विवाद और आरक्षण के मुद्दे पर पर्दा हटाकर सीधी लड़ाई लड़े. जनता को गुमराह करना बंद करे. जन भावनाओं से जुड़े मुद्दों पर अगर वास्तव में कांग्रेस संजीदा है, तो सरकार से अपना समर्थन वापस ले. दोस्ती और कुश्ती साथ-साथ नहीं चला करती. इसे भी पढ़ें – PMAY">https://lagatar.in/pmay-u-special-campaign-from-17-to-29-home-entry-of-beneficiaries-on-29/">PMAY(U) : 17 से 29 तक विशेष अभियान, 29 को लाभुकों का गृह प्रवेश [wpse_comments_template]