Search

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC में और हिस्सेदारी बेचने की कवायद में

New Delhi :  खबर है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में और हिस्सेदारी बेचने की कवायद में है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.  जानकारी के अनुसार सरकार के पास वर्तमान समय में एलआईसी में 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

 

तीन साल पीछे जायें तो मई, 2022 में सरकार ने आईपीओ के माध्यम से 902-949 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे पर 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. एलआईसी की शेयर बिक्री से सरकार को लगभग 21,000 करोड़ रुपये मिले थे.

 

सूत्रों की मानें तो सरकार ने बिक्री पेशकश (ओएफएस) रूट के माध्यम से एलआईसी में शेयर बेचने के लिए मंजूरी दे दी है.  कहा गया है कि बाजार की स्थिति को देखना और हिस्सेदारी बिक्री को अंतिम रूप देना विनिवेश विभाग पर निर्भर करता है.

 

सरकार को 16 मई, 2027 तक अनिवार्य 10 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता की जरूरत को पूरा करने के लिए एलआईसी में 6.5 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचने की जरूरत है.
  
 

सूत्र के अनुसार हिस्सेदारी बेचे जाने की मात्रा, कीमत और समय पर फैसला जल्द किया जा सकता है जान लें कि. एलआईसी का मौजूदा मार्केट कैप 5.85 लाख करोड़ रुपये है. गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.01% की गिरावट के साथ 926.85 रुपये पर बंद हुए थे.

 

Follow us on WhatsApp