Search

सरकार सीएम चला रहे या नौकरशाह, क्लियर करें हेमंत : भाजपा

Ranchi : हेमंत सरकार के हाल में लिये गये कुछ फैसलों पर भाजपा ने सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री से पूछा है कि सरकार वे चला रहे हैं या नौकरशाह. पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि 206 नई एंबुलेंस सड़क पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार भी नहीं थी और उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने कर दिया. पहले तो 9 माह तक कबाड़ में इसे रखा गया और जब हैंडओवर लिया गया, तो न रजिस्ट्रेशन हुआ और न इंश्योरेंस. यह तो और भी शर्मनाक बात है कि उद्घाटन के बाद चालक की बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

अधिकारी टेंडर का लोभ छोड़ने को तैयार नहीं हैं

प्रदीप वर्मा ने कहा कि दूसरा मामला बच्चों के बीच साइकिल वितरण का है. पिछले तीन सत्रों तक सरकार इसके लिए टेंडर- टेंडर खेलती रही. फिर 12 जुलाई को सीएम ने डीबीटी के माध्यम से साइकिल खरीद के लिए खातों में पैसे भेजने की घोषणा की. सिर्फ कमीशनखोरी के लिए तीन सालों तक बच्चों को इस योजना से वंचित रखा गया. साइकिल का पैसा खातों में देने के सीएम के निर्देश के बाद फिर अगले दो सत्रों के लिए अधिकारी टेंडर-टेंडर खेलने की तैयारी में हैं. अधिकारी टेंडर का लोभ छोड़ने को तैयार क्यों नहीं हैं. बड़ा सवाल है कि सरकार चला कौन रहा है सीएम या अधिकारी. इसे भी पढ़ें – 57">https://lagatar.in/nude-video-made-by-calling-57-year-old-elderly-on-whatsapp-duped-58-thousand-by-threatening-to-make-it-viral/">57

वर्षीय बुजुर्ग को व्हाट्सएप कॉल कर बनाया न्यूड वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ठगे 58 हजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp