Search

राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव में अश्लील गानों और डांस पर सरकार गंभीर, वित्त मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Ranchi: राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव में अश्लील गानों और डांस की प्रस्तुति को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. सरकार के अनुसार राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल हुई है. इसको लेकर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. मुख्य सचिव से मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है. मंत्री ने पत्र में लिखा है कि महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों की प्रस्तुति से राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल हुई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/13-8.jpg">

class="size-full wp-image-1029298 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/13-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उन्होंने कहा है कि महोत्सव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी गढ़वा डीसी की थी, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. मंत्री ने महोत्सव के लिए आवंटित राशि की ऑडिट कराने की अनुशंसा की है. साथ ही अमर्यादित कार्यक्रम के लिए दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किये जाने पर जोर दिया है. उन्होंने राजकीय महोत्सव का दायित्व जिले के डीसी को न देकर विभागीय सचिव या प्रमंडलीय आयुक्त को दिए जाने की आवश्यकता बताई है. इसे भी पढ़ें – शिंदे">https://lagatar.in/kunal-kamra-had-to-pay-a-heavy-price-for-taking-a-dig-at-shinde-shiv-sena-workers-vandalised-hotel-where-show-was-held/">शिंदे

पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp