लोगों के अधिकारों को उनके घर तक पहुंचा रही है सरकार : दशरथ गागराई

Saraikela/Kharsawan : खरसावां के ब्लॉक मैदान में मंगलवार को `आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार` कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केशरी, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया मंजू बोजरा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से `आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार` कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगों को अपने अधिकारों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि सरकार खुद उनके द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी. इस दौरान पंसस जीतवाहन मंडल, तरन्नुम बेगम, झामुमो नेता अनूप सिंहदेव, भाजपा नेता गोवर्धन राउत, ग्राम प्रधान सांबो राउत, मो खालिद खान, सीडीपीओ प्रिया कुमारी, मनरेगा एई गणेश महतो, पंकज कुम्हार, बबलू महतो, बीटीएम नीरज श्रीवास्तव, बीपीओ बिना बाकिरा, बीएओ पशुराम महतो, तेजस्विनी परियोजना के रतिरंजन नंदा, जेएसएलपीएस के अनिल सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्चमारी व ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Comment