Search

लोगों के अधिकारों को उनके घर तक पहुंचा रही है सरकार : दशरथ गागराई

Saraikela/Kharsawan : खरसावां के ब्लॉक मैदान में मंगलवार को `आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार` कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केशरी, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया मंजू बोजरा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से `आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार` कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगों को अपने अधिकारों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि सरकार खुद उनके द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी. इस दौरान पंसस जीतवाहन मंडल, तरन्नुम बेगम, झामुमो नेता अनूप सिंहदेव, भाजपा नेता गोवर्धन राउत, ग्राम प्रधान सांबो राउत, मो खालिद खान, सीडीपीओ प्रिया कुमारी, मनरेगा एई गणेश महतो, पंकज कुम्हार, बबलू महतो, बीटीएम नीरज श्रीवास्तव, बीपीओ बिना बाकिरा, बीएओ पशुराम महतो, तेजस्विनी परियोजना के रतिरंजन नंदा, जेएसएलपीएस के अनिल सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्चमारी व ग्रामीण मौजूद थे.

545 लोगों ने दिया आवेदन, 449 आवेगनों का हुआ निष्पादन

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगा कर विभिन्न योजनाओं के लिये लोगों से आवेदन लिये गये. साथ ही लोगों में योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान 545 लोगों ने आवेदन किया, जबकि 449 आवेदनों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर विभिन्न सखी मंडल की महिला समितियों में 22 लाख रुपये के ऋण का वितरण किया गया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, नवजात का मुंहजुठी, धोती-साड़ी, कंबल का वितरण सहित परिसंपत्तियों और प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp