alt="" width="600" height="400" /> विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना की कॉपी[/caption] बाकी सदस्यों में विधानसभा सदस्य स्टीफन मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा, बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, सीता सोरेन, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, कोचे मुंडा, भूषण तिर्की, सुखराम उरांव, दशरथ गगरई, विकास कुमार मुंडा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कश्यप और सोनाराम सिंह को मनोनित किया गया है. वहीं मनोनित सदस्यों में विश्वनाथ सिंह सरदार और जबल मुंडा को टीएसी का सदस्य बनाया गया है. इसे भी पढ़ें –खर्चा">https://lagatar.in/expenses-are-heavy-preparations-to-put-on-hold-the-promise-of-giving-100-units-of-free-electricity-to-domestic-consumers/93484/">खर्चा
उठाना पड़ रहा भारी, 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी
राज्यपाल ने मंगायी थी फाइल
ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (TAC) की नई नियमावली को लेकर विवाद उठा था, नयी नियमावली में राज्यपाल के पावर को कम किए जाने का हो रहे विरोध के बीच राजभवन ने राज्य सरकार से टीएसी की फाइल भेजने को कहा था. राजभवन ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजकर टीएसी संचिका को भेजने के लिए कहा था. राज्य सरकार से फाइल मिलने के बाद राजभवन को इसपर समीक्षा करना था.

Leave a Comment