Search

झींकपानी के केलेंडे पंचायत में पहुंची सरकार, सभी विभागों का लगा शिविर, डीसी-एसपी ने किया संवाद

Chaibasa : झींकपानी प्रखंड के केलेंडे पंचायत बिस्टमपुर मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल व एसपी अजय लिंडा कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभागवार संचालित शिविर के माध्यम से पेंशन, राशन सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन भी लाभुकों से भरवाए गए. कार्यक्रम स्थल पर विशेष रुप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्र, कृषि कार्यालय की ओर से केसीसी निष्पादन शिविर, चुनाव कार्यालय के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित शिविर का भी संचालन किया गया. मौके पर सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, झींकपानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत प्रधान, मानकी-मुंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

अंधविश्वास एवं कुरीतियों से बचें: उपायुक्त

कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासनिक अधिकारी आम लोगों से सीधे संवाद करने में असमर्थ थे. लेकिन सरकार द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां सबों को लाभ लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि जिला से लेकर प्रखंड तक क्षेत्रों में कार्य कर रहे व्यक्तियों का एक ही ध्येय है कि सरकार द्वारा संचालित सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. जनता और प्रशासन एक स्थान पर परिवार की सदस्य की तरह बैठते हैं और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निष्पादन हेतु कार्य करते हैं. आमजनों से अंधविश्वास एवं कुरीतियों से बचने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के हिंसात्मक घटना में संलिप्त नहीं रहने के बजाए सरकार द्वारा स्थापित व्यवस्थाओं पर विश्वास करें.

कार्यक्रम में दिव्यांगजन को मिली ट्राई साइकिल, एक मुंडा को नियुक्ति पत्र

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 2 दिव्यांगजन के बीच 1 व्हीलचेयर एवं 1 ट्राई साइकिल, 1 मुंडा नियुक्ति पत्र, 50 फीसदी अनुदान पर 1 पंपसेट, विभिन्न पारिवारिक पेंशन के तहत 47 लाभार्थियों को पेंशन का लाभ एवं संचालित शिविर में 25 नये आवेदन, 91 लाभार्थियों को ग्रीन राशन कार्ड एवं शिविर में 20 नए आवेदन, मनरेगा में जॉब कार्ड हेतु 25 आवेदन, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत 2 आवेदन, जाति/आय/आवासीय से संबंधित 45 आवेदन, जेएसएलपीएस द्वारा 53 लाख रुपए के क्रेडिट लिंकेज का डेमो चेक, पशुपालन विभाग के द्वारा 30 जनों के मध्य दवा एवं पंपलेट आदि का वितरण एवं आवेदन प्राप्त किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित शिविर में कुल 105 जनों का स्वास्थ्य जांच करते करते हुए आवश्यक दवाई उपलब्ध करवाई गई. वहीं टीकाकरण शिविर में 60 व्यक्तियों को टीका दिया गया.

डीसी व एसपी ने कोकुन बैंक का किया निरीक्षण

कार्यक्रम के पश्चात जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा झींकपानी प्रखंड के चिड़िया पहाड़ी स्थित कोकुन बैंक का निरीक्षण किया. जहां दोनों वरीय पदाधिकारी के द्वारा सेंटर का अवलोकन करते हुए वहां संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई. गतिविधियों को आगे बढ़ाने तथा इस क्षेत्र में कार्य कर रहे जिले के किसानों को आसपास के जिले में हो रहे बेस्ट प्रैक्टिसेज से अवगत करवाने के उद्देश्य से वहां का भ्रमण योजना तैयार करने पर बल दिया गया. ताकि जिले की महिलाएं इन क्षेत्रों में विशिष्टता पाकर और भी सशक्त व रोजगारोन्मुखी बनें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp