Search

सरकार ने स्थानीय भाषा में जारी किया कोरोना प्रचार सामग्री, गांव के लोग होंगे जागरूक

Ranchi : झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्थानीय भाषा में प्रचार समाग्री तैयार किया है. ग्रामीण अंचलों में कोरोना को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. उसको दूर करने के लिए झारखंड सरकार ने यह कदम उठाया है. लोग कोरोना जांच करने से भी बच रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्ष्ण के बाद भी पंरपरगात विधि से ही अपना उपचार करा रहे हैं.

स्थानीय भाषा में जारी हुआ प्रचार सामग्री

राज्य सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर स्थानीय भाषा में प्रचार सामग्री तैयार किया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर, लोगों में जागरूकता लाने के लिए राज्य सरकार ने मुंडारी, संताली कुरुख, खड़िया एवं स्थानीय भाषाओं में प्रचार सामग्री तैयार किया गया है. जिसमें लोगों से अपील की गयी है कि कोरोना वायरस को मत देने के लिए टीकाकरण का हिस्सा बने.

क्या है प्रचार सामग्री में कंटेट

सरकार की ओर से बनायी गयी प्रचार सामग्री में कोरोना से निपटने के उपायों को बताया गया है. इस सामग्री में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से निपटने एवं कोविड-19 के जो उपचार के बारे में बताया गया है. साथ ही आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सरकार के काम को भी बताया गया है. इस सामग्री में सरकार की ओर से बताया गया है कि कोरोना वायरस का टीका एक संजीवनी की तरह है. देश विदेश में करोड़ों लोगों ने अब तक टीका लगवा कर अपने को सुरक्षित किया है. साथ ही कहा गया है कि अपने झारखंड में भी टीकाकरण अभियान पूरी गति से चल रहा है. राज्य सरकार की ओर से सभी के लिए मुफ्त टीका उपलब्ध करायेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp