Search

अवैतनिक कार्य कर रहे चौकीदारों को नियमित करने पर सरकार का जवाब, उपायुक्त को रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश दिया गया है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/dashrath-gagrai-236x300.jpg"

alt="" width="236" height="300" /> Saraikela / Kharsawan : खरसावां से झामुमो के विधायक दशरथ गागराई ने सरायकेला-खरसावां जिला में अवैतनिक कार्य कर रहे चौकीदारों को नियमित करने का मामला सोमवार को विधानसभा में उठाया. जिस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया है कि 2019 में ही उपायुक्तों को रिक्त पदों के आधार पर नियुक्ति का निर्देश दिया गया है.

2003 में नियमित किए गए थे 122 चौकीदार

दशरथ गागराई ने अल्पसूचित प्रश्न के जरिये सरकार से पूछा कि सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न थानों में स्वीकृत बीट के विरुद्ध वर्ष 2003 से कार्यरत चौकीदारों को अब तक नियमित नहीं किया गया है. बिना वेतन के हाल के वर्षाें तक कार्यरत इन चौकीदारों की संख्या 200 से अधिक है. अवैतनिक श्रेणी में कार्य कर रहे 122 चौकीदारों को वर्ष 2003 में नियमित कर दिया गया, जिन्हें अब नियमित रुप से वेतन मिल रहा है. विधायक गागराई ने सरकार से पूछा कि वर्ष 2003 से बिना वेतन के कार्य कर रहे चौकीदारों की सेवा नियमित करने का सरकार विचार रखती है? गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से संयुक्त सचिव ने इस अल्प सूचित सवाल के लिखित जबाव में कहा है कि झारखंड उच्च न्यायालय, रांची डब्लू.पी (एस) नं 960/2016 सलन चांपिया अवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य के साथ संलग्न वाद में दिनांक 23 जुलाई 2018 को पारित न्यायादेश के आलोक में अवैतनिक रुप से चौकीदार के रुप में कार्य करने वाले सभी अभ्यार्थियों की नियुक्ति-नियमितिकरण हेतु अधिसूचना सं-4998, दिनांक-19.09.2019 के आलोक में विभागीय पत्रांक-5382, दिनांक 09.10.2019 द्वारा सभी उपायुक्त को नियमानुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp