ने गिनाई उपलब्धियां- 40 बूथों पर पहली बार मतदान, कम हुआ अपराध, रांची के अपराध पर चिंता
कैसे होगा पौधारोपण
हर प्राइमरी स्कूल में लगाए जाएंगे कम से कम 10 पौधे. प्रत्येक मिडिल स्कूल में लगाए जाएंगे कम से कम 20 फलदार पौधे. हर हाईस्कूल में कम से कम 30 फलदार पौधे लगाए जाएंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 1000 विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएगा.ईको क्लब करेगी पौधों की देखभाल
सरकारी स्कूल में लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल इको क्लब करेगी. जब फलदार वृक्ष में जो फल आएंगे, उसका वितरण मिड डे मिल में किया जाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पौधारोपण कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम पांच जून से 12 जून तक चलेगा. इसे भी पढ़ें -ईसी">https://lagatar.in/june-4-is-right-time-for-ec-to-save-its-reputation-so-that-everyone-can-be-proud-supriyo/">ईसीको अपनी साख बचाने का चार जून सही समय, ताकि सभी गर्व कर सकें : सुप्रियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment