Search

छात्र संख्या के आधार पर सरकारी स्कूलों को मिलेगा विद्यालय विकास अनुदान

Saraikela / Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिले के सभी सरकारी स्कूलों को अब छात्र संख्या के आधार पर वार्षिक विद्यालय अनुदान राशि मिलेगी. इसके तहत स्कूलों को छात्र संख्या के आधार पर 25 हजार से एक लाख रुपये तक मिलेंगे. विद्यालय विकास अनुदान राशि से स्कूलों में उन सामानों को दुरुस्त किया जायेगा, जिसकी तुरंत जरूरत हो. इनमें खराब हो गये स्कूल के जरूरी सामान, लेबोरेट्री के सामान की मरम्मत, कंप्यूटर की मरम्मत, शौचालय की सफाई, जरूरी शिक्षण सामग्री, स्कूल भवन की मामूली मरम्मत आदि काम शामिल हैं. अनुदान की कुल राशि का 10 फीसदी हिस्सा शौचालयों की मरम्मत व रख-रखाव, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने व शौचालयों की साफ-सफाई पर खर्च होंगे. जिले के पहली से आठवीं कक्षा तक के 1325 स्कूल व नौंवी से 12वीं तक के 95 स्कूलों को विकास अनुदान की राशि मिलेगी. इसके तहत स्कूलों को छात्र संख्या के आधार पर कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें एक से 30 नामांकित बच्चों वाले स्कूलों को 10 हजार, 31 से 100 नामांकित बच्चों वाले स्कूलों को 25 हजार, 101 से 250 नामांकन वाले स्कूलों को 50 हजार व 251 से 1000 नामांकन वाले छात्रों को 75 हजार जबकि एक हजार से अधिक नामांकन वाले स्कूलों को एक लाख रुपये का वार्षिक विकास अनुदान दिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp